ETV Bharat / state

ठग गिरोह का पर्दाफाश, SIU की टीम ने बिहार से 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार - साइबर क्राइम

स्पेशल इन्वेस्टीगेशन यूनिट कुल्लू ने एक साल पहले की गई ठगी का पर्दफाश किया है.

पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
author img

By

Published : Apr 2, 2019, 7:01 PM IST

Updated : Apr 2, 2019, 7:42 PM IST

कुल्लू: स्पेशल इन्वेस्टीगेशन यूनिट कुल्लू ने एक साल पहले की गई ठगी का पर्दफाश किया है. दरअसल पुलिस ने ठगी करने वाले दो लोगों को बिहार से गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान अखिलेश कुमार, अशोक कुमार के रूप में हुई है.

गौर रहे कि साइबर क्राइम का ये मामला 2018 को बंजार थाना में दर्ज हुआ था, जिसमें शातिरों ने एक व्यक्ति से 32 लाख रुपये को डबल करने का लालच देते हुए ऑनलाइन ठगी की थी, जिसके बाद जांच पुलिस अधीक्षक कुल्लू ने स्पेशल इन्वेस्टीगेशन यूनिट (एसआईयू) को सौंपी थी.

पुलिस अधीक्षक कुल्लू शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामले में बंजार के एक व्यक्ति ने राशि को डबल करने के चक्कर में 32 लाख रुपये जमा किए थे. उन्होंने बताया कि दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है और धोखाधड़ी में उपयोग किए गए मोबाइल फोन भी जब्त किया गया है.

पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक कुल्लू शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि ठगी के केस का पर्दाफाश करने के लिए टीम ने बिहार में 25 दिन बिताए और योजनाबद्ध तरीके से जांच की. उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया गया, जहां से पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों की पुलिस रिमांड मांगी गई है.

कुल्लू: स्पेशल इन्वेस्टीगेशन यूनिट कुल्लू ने एक साल पहले की गई ठगी का पर्दफाश किया है. दरअसल पुलिस ने ठगी करने वाले दो लोगों को बिहार से गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान अखिलेश कुमार, अशोक कुमार के रूप में हुई है.

गौर रहे कि साइबर क्राइम का ये मामला 2018 को बंजार थाना में दर्ज हुआ था, जिसमें शातिरों ने एक व्यक्ति से 32 लाख रुपये को डबल करने का लालच देते हुए ऑनलाइन ठगी की थी, जिसके बाद जांच पुलिस अधीक्षक कुल्लू ने स्पेशल इन्वेस्टीगेशन यूनिट (एसआईयू) को सौंपी थी.

पुलिस अधीक्षक कुल्लू शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामले में बंजार के एक व्यक्ति ने राशि को डबल करने के चक्कर में 32 लाख रुपये जमा किए थे. उन्होंने बताया कि दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है और धोखाधड़ी में उपयोग किए गए मोबाइल फोन भी जब्त किया गया है.

पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक कुल्लू शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि ठगी के केस का पर्दाफाश करने के लिए टीम ने बिहार में 25 दिन बिताए और योजनाबद्ध तरीके से जांच की. उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया गया, जहां से पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों की पुलिस रिमांड मांगी गई है.

बिहार से गिरफ्तार किए 32 लाख की ऑनलाईन ठगी के आरोपी
कुल्लू पुलिस को मिली कामयाबी
कुल्लू
स्पेशल इन्वेस्टीगेशन यूनिट कुल्लू ने ऑनलाइन ठगी करने का एक मामला सुलझाया है। पुलिस ने ठगी करने के आरोप में दो लोगों को बिहार से गिरफ्तार किया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। वही, आरोपियो को अदालत ने भी पेश किया गया। जहां पुलिस ने अदालत से दोनो आरोपियो का पुलिस रिमांड भी मांगा है। गौर रहे कि साइबर क्राइम का यह मामला 2018 को बंजार थाना में दर्ज हुआ था। इसमें शातिरों ने एक व्यक्ति से 32 लाख रुपये को डबल करने का लालच देते हुए ऑनलाइन ठगी की थी।
मामले की जांच पुलिस अधीक्षक कुल्लू ने स्पेशल इन्वेस्टीगेशन यूनिट (एसआईयू) को सौंपी थी। मामले की ट्रेस करने के लिए एसआईयू की टीम को कई बार बिहार जाना पड़ा। इसके बाद पुलिस ने दोनों को धर दबोचा है। पुलिस अधीक्षक कुल्लू शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामले में बंजार के एक व्यक्ति ने राशि को डबल करने के चक्कर में 32 लाख रुपये जमा किए थे। एसआईयू टीम का नेतृत्व करने वाले एसआई नाग देव छानबीन के सिलसिले में पहली बार बंजार गए और दूसरी बार टीम ने दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है और धोखाधड़ी में इस्तेमाल किए गए मोबाइल फोन भी जब्त किए हैं। एसपी ने कहा कि ठगी के केस का पर्दाफाश करने में टीम ने बिहार में 25 दिन बिताए और योजनाबद्ध तरीके से जांच की। मामले में गिरफ्तार आरोपी की पहचान 26 वर्षीय अखिलेश कुमार पुत्र मुसाफिर महतो तथा 31 वर्षीय अशोक कुमार पुत्र बनवारी महतो निवासी नंगे डाकघर मेहरा तहसील कतरी सराय, जिला नालंदा, बिहार के रूप में हुई है। उन्होंने कहा कि पुलिस दोनों से कड़ी पूछताछ कर रही है। 
Last Updated : Apr 2, 2019, 7:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.