कुल्लू: स्पेशल इन्वेस्टीगेशन यूनिट कुल्लू ने एक साल पहले की गई ठगी का पर्दफाश किया है. दरअसल पुलिस ने ठगी करने वाले दो लोगों को बिहार से गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान अखिलेश कुमार, अशोक कुमार के रूप में हुई है.
गौर रहे कि साइबर क्राइम का ये मामला 2018 को बंजार थाना में दर्ज हुआ था, जिसमें शातिरों ने एक व्यक्ति से 32 लाख रुपये को डबल करने का लालच देते हुए ऑनलाइन ठगी की थी, जिसके बाद जांच पुलिस अधीक्षक कुल्लू ने स्पेशल इन्वेस्टीगेशन यूनिट (एसआईयू) को सौंपी थी.
पुलिस अधीक्षक कुल्लू शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामले में बंजार के एक व्यक्ति ने राशि को डबल करने के चक्कर में 32 लाख रुपये जमा किए थे. उन्होंने बताया कि दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है और धोखाधड़ी में उपयोग किए गए मोबाइल फोन भी जब्त किया गया है.
पुलिस अधीक्षक कुल्लू शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि ठगी के केस का पर्दाफाश करने के लिए टीम ने बिहार में 25 दिन बिताए और योजनाबद्ध तरीके से जांच की. उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया गया, जहां से पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों की पुलिस रिमांड मांगी गई है.