ETV Bharat / state

KULLU: अखाड़ा बाजार में मनाया जाएगा फाग मेला, 800 महिलाएं कुल्लवी परिधान में डालेंगी महानाटी - अखाड़ा बाजार में प्राचीन फाग मेला

हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू में फाग मेला 8 और 9 मार्च को मनाया जाएगा. जिसमें इस बार शोभायात्रा निकाली जाएगी और महिलाओं द्वारा कुल्लवी परिधान में नाटी की जाएगी.

अखाड़ा बाजार में मनाया जाएगा फाग मेला.
अखाड़ा बाजार में मनाया जाएगा फाग मेला.
author img

By

Published : Mar 2, 2023, 5:01 PM IST

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश के मेले और त्योहार यहां की परंपराओं को आज भी संजोए हुए है. आज भी लोग एक साथ इकट्ठा होकर सदियों से मनाए जाने वाले त्योहारों को मनाते हैं. इसी तरह हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू के मुख्यालय अखाड़ा बाजार में प्राचीन फाग मेला मनाया जाएगा. ये मेला इस बार 8 और 9 मार्च को मनाया जाएगा. वहीं, फाग मेले में इस बार लगभग 800 के करीब महिलाएं कुल्लवी परिधान में महा नाटी का भी आयोजन भी करेंगी और महा नाटी डालेंगी.

अबकी बार निकाली जाएगी शोभायात्रा- फाग मेला कमेटी के द्वारा इस बारे में अंतिम निर्णय लिया गया है. फाग मेले के दौरान सांस्कृतिक संध्या का भी आयोजन करवाया जाएगा. फाग मेला कमेटी के अध्यक्ष विशाल सूद ने बताया कि बीते 5 सालों से इस मेले को भव्य स्वरूप दिया जा रहा है और अबकी बार भी देवी-देवताओं के साथ एक शोभायात्रा भी रामशिला से लेकर अखाड़ा बाजार तक निकाली जाएगी.

फाग मेला कमेटी.
फाग मेला कमेटी.

4 मार्च को पारिवारिक होली संध्या कार्यक्रम- विशाल सूद ने बताया कि 4 मार्च को भी पारिवारिक होली संध्या कार्यक्रम अखाड़ा बाजार में आयोजित किया जाएगा. वहीं, देवता ध्रुव ऋषि के सम्मान में आयोजित होने वाले इस मेले में देवता ध्रुव ऋषि के अलावा देवता चंद्रमौली संगम महादेव भी विशेष रूप से भाग लेंगे. वहीं, 8 मार्च को भजन संध्या व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा.

800 महिलाएं करेंगी कुल्लवी नाटी- विशाल सूद का कहना है कि पहली बार अखाड़ा बाजार के मैदान में 800 महिलाएं कुल्लवी नाटी का आयोजन करेगी और 9 मार्च को इस नाटी के माध्यम से कुल्लवी परिधान, खान पान और रहन सहन का भी संदेश दिया जाएगा. इसके अलावा बच्चों के लिए भी विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी और मेला कमेटी के द्वारा विजेता छात्रों को पुरस्कार देकर भी सम्मानित किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: Rampur Phag fair 2023: शिमला और कुल्लू के 25 देवी-देवता करेंगे शिरकत, राज दरबार में होगी नाटी

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश के मेले और त्योहार यहां की परंपराओं को आज भी संजोए हुए है. आज भी लोग एक साथ इकट्ठा होकर सदियों से मनाए जाने वाले त्योहारों को मनाते हैं. इसी तरह हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू के मुख्यालय अखाड़ा बाजार में प्राचीन फाग मेला मनाया जाएगा. ये मेला इस बार 8 और 9 मार्च को मनाया जाएगा. वहीं, फाग मेले में इस बार लगभग 800 के करीब महिलाएं कुल्लवी परिधान में महा नाटी का भी आयोजन भी करेंगी और महा नाटी डालेंगी.

अबकी बार निकाली जाएगी शोभायात्रा- फाग मेला कमेटी के द्वारा इस बारे में अंतिम निर्णय लिया गया है. फाग मेले के दौरान सांस्कृतिक संध्या का भी आयोजन करवाया जाएगा. फाग मेला कमेटी के अध्यक्ष विशाल सूद ने बताया कि बीते 5 सालों से इस मेले को भव्य स्वरूप दिया जा रहा है और अबकी बार भी देवी-देवताओं के साथ एक शोभायात्रा भी रामशिला से लेकर अखाड़ा बाजार तक निकाली जाएगी.

फाग मेला कमेटी.
फाग मेला कमेटी.

4 मार्च को पारिवारिक होली संध्या कार्यक्रम- विशाल सूद ने बताया कि 4 मार्च को भी पारिवारिक होली संध्या कार्यक्रम अखाड़ा बाजार में आयोजित किया जाएगा. वहीं, देवता ध्रुव ऋषि के सम्मान में आयोजित होने वाले इस मेले में देवता ध्रुव ऋषि के अलावा देवता चंद्रमौली संगम महादेव भी विशेष रूप से भाग लेंगे. वहीं, 8 मार्च को भजन संध्या व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा.

800 महिलाएं करेंगी कुल्लवी नाटी- विशाल सूद का कहना है कि पहली बार अखाड़ा बाजार के मैदान में 800 महिलाएं कुल्लवी नाटी का आयोजन करेगी और 9 मार्च को इस नाटी के माध्यम से कुल्लवी परिधान, खान पान और रहन सहन का भी संदेश दिया जाएगा. इसके अलावा बच्चों के लिए भी विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी और मेला कमेटी के द्वारा विजेता छात्रों को पुरस्कार देकर भी सम्मानित किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: Rampur Phag fair 2023: शिमला और कुल्लू के 25 देवी-देवता करेंगे शिरकत, राज दरबार में होगी नाटी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.