ETV Bharat / state

पहले गर्भवती महिला को पालकी में बैठाकर पहुंचाया अस्पताल, फिर हॉस्पिटल में नहीं मिला डॉक्टर - तीर्थन घाटी

गुशैणी पीएचसी में चिकित्सकों के पद खाली होने के कारण पत्नी को कुल्लू अस्पताल में भर्ती किया है. स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि का कहना है कि गांव में सड़क सुविधा नहीं है और साथ ही गुशैणी पीएचसी में भी दो साल से चिकित्सकों के पद खाली हैं.

गर्भवती महिला को पालकी में बैठाकर पहुंचाया अस्पताल
author img

By

Published : Apr 6, 2019, 12:26 PM IST

कुल्लू: उपमंडल बंजार के तीर्थन घाटी की नोहांडा पंचायत में सड़क सुविधा न होने पर शुक्रवार को एक गर्भवती महिला को कुर्सी पर उठाकर परिजनों व ग्रामीणों ने 10 किलोमीटर पैदल चलकर मुख्य सड़क तक पहुंचाया.

kullu, peples having problems due to lack of roads in kullu, current news
गर्भवती महिला को पालकी में बैठाकर पहुंचाया अस्पताल

नोहांडा पंचायत के दुर्गम क्षेत्र रूबाड़ के दारन गांव की 23 वर्षीय कांता देवी बीते दिन प्रसव पीड़ा शुरू हुई. सड़क सुविधा न होने के कारण परिजनों और स्थानीय लोगों ने महिला को कई किलोमीटर उबड़-खाबड़ रास्ते से गुशैणी सड़क तक पहुंचाया. महिला के पति जोगराज ने बताया कि असहनीय दर्द के चलते पत्नी को अस्पताल ले जाना जरूरी था. गांव में सड़क सुविधा न होने से परिजनों और ग्रामीणों की मदद से पत्नी को कुर्सी पर उठाकर गुशैणी पहुंचाया गया.

kullu, peples having problems due to lack of roads in kullu, current news
गर्भवती महिला को पालकी में बैठाकर पहुंचाया अस्पताल

गुशैणी पीएचसी में चिकित्सकों के पद खाली होने के कारण पत्नी को कुल्लू अस्पताल में भर्ती किया है. स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि का कहना है कि गांव में सड़क सुविधा नहीं है और साथ ही गुशैणी पीएचसी में भी दो साल से चिकित्सकों के पद खाली हैं. उन्होंने बताया कि सरकार यहां की जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रही है, जो किसी भी सूरत में अब बर्दाश्त नहीं होगा. बीएमओ बंजार डॉ. रमेश चंद ने बताया कि गुशैणी पीएचसी में चिकित्सक की मांग की लेकर पत्राचार किया गया है.

कुल्लू: उपमंडल बंजार के तीर्थन घाटी की नोहांडा पंचायत में सड़क सुविधा न होने पर शुक्रवार को एक गर्भवती महिला को कुर्सी पर उठाकर परिजनों व ग्रामीणों ने 10 किलोमीटर पैदल चलकर मुख्य सड़क तक पहुंचाया.

kullu, peples having problems due to lack of roads in kullu, current news
गर्भवती महिला को पालकी में बैठाकर पहुंचाया अस्पताल

नोहांडा पंचायत के दुर्गम क्षेत्र रूबाड़ के दारन गांव की 23 वर्षीय कांता देवी बीते दिन प्रसव पीड़ा शुरू हुई. सड़क सुविधा न होने के कारण परिजनों और स्थानीय लोगों ने महिला को कई किलोमीटर उबड़-खाबड़ रास्ते से गुशैणी सड़क तक पहुंचाया. महिला के पति जोगराज ने बताया कि असहनीय दर्द के चलते पत्नी को अस्पताल ले जाना जरूरी था. गांव में सड़क सुविधा न होने से परिजनों और ग्रामीणों की मदद से पत्नी को कुर्सी पर उठाकर गुशैणी पहुंचाया गया.

kullu, peples having problems due to lack of roads in kullu, current news
गर्भवती महिला को पालकी में बैठाकर पहुंचाया अस्पताल

गुशैणी पीएचसी में चिकित्सकों के पद खाली होने के कारण पत्नी को कुल्लू अस्पताल में भर्ती किया है. स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि का कहना है कि गांव में सड़क सुविधा नहीं है और साथ ही गुशैणी पीएचसी में भी दो साल से चिकित्सकों के पद खाली हैं. उन्होंने बताया कि सरकार यहां की जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रही है, जो किसी भी सूरत में अब बर्दाश्त नहीं होगा. बीएमओ बंजार डॉ. रमेश चंद ने बताया कि गुशैणी पीएचसी में चिकित्सक की मांग की लेकर पत्राचार किया गया है.

सड़क न होने के चलते पालकी पर ढोने पड़ रहे मरीज
तीर्थन घाटी के कई गांव सड़क सुविधा से वंचित
कुल्लू
 उपमंडल बंजार के तीर्थन घाटी की नोहांडा पंचायत में सड़क सुविधा न होने पर शुक्रवार को एक गर्भवती महिला को कुर्सी पर उठाकर परिजनों व ग्रामीणों ने 10 किलोमीटर पैदल चलकर मुख्य सड़क तक पहुंचाया। घाटी की नोहांडा पंचायत के दुर्गम क्षेत्र रूबाड़ के दारन गांव की 23 वर्षीय कांता देवी पत्नी जोगराज को बीते दिन दर्द उठा। उसे अस्पताल ले जाना था लेकिन सड़क सुविधा न होने के कारण परिजनों व ग्रामीणों ने 0 किलोमीटर उबड़-खाबड़ रास्ते से गुशैणी सड़क तक पहुंचाया गया। महिला के पति जोगराज ने बताया कि उनकी पत्नी के प्रसव में अभी हालांकि दो सप्ताह का समय है लेकिन सुबह अचानक हुई असहनीय दर्द के चलते उसे अस्पताल ले जाना जरूरी था। गांव में सड़क सुविधा न होने से दर्द की हालत में कुर्सी पर उठाकर गुशैणी पहुंचाया गया गुशैणी पीएचसी में चिकित्सकों के पद खाली होने के कारण पत्नी को कुल्लू अस्पताल में भर्ती किया है।स्थानीय ग्रामीण रंजीत ठाकुर, ऐलू राम, बृज लाल, हीरे राम का कहना है कि गांव में सड़क सुविधा नहीं है और साथ ही गुशैणी पीएचसी में भी दो साल से चिकित्सकों के पद खाली हैं। उन्होंने बताया कि सरकार यहां की जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रही है, जो किसी भी सूरत में अब बर्दाश्त नहीं होगा। उधर, बीएमओ बंजार डा. रमेश चंद ने बताया कि गुशैणी पीएचसी में चिकित्सक की मांग की लेकर पत्राचार किया गया है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.