कुल्लू: जिला मुख्यालय और पर्यटन नगरी मनाली के बीच डोहलूनाला में नेशनल हाईवे-3 पर स्थापित टोल प्लाजा के विरोध में ग्रामीण सड़कों पर बैठ गए हैं. जिस कारण कुल्लू -मनाली सड़क मार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हो गया. वहीं, मौके पर पुलिस बल भी तैनात किया गया है.
डीएसपी मनाली व डीएसपी कुल्लू भी मौके पर शांति व्यवस्था बनाने में लगे हुए हैं, लेकिन ग्रामीण सड़क खोलने के लिए तैयार नहीं हैं. इस धरने प्रदर्शन में पैराग्लाइडिंग यूनियन, राफ्टिंग यूनियन, सब्जी मंडी ,आढ़ती यूनियन, बंदरोल-पतलीकूहल, मंडल डोभी, और कटराईं समेत एक दर्जन संगठन टोल प्लाजा के विरोध में धरना प्रदर्शन कर रहे है.
कई महिला मंडल, युवक मंडल और बुद्धिजीवी वर्ग भी इसके विरोध में है. टोल प्लाजा में फास्टैग आने-जाने में 45 रुपये खर्च होता है. इसके बाद फास्टैग की सुविधा नहीं है, उसे 60 रुपये देने पड़ते हैं. इसके अलावा लोगों से दुर्व्यवहार की शिकायतों से भी लोग परेशान हैं.
किसानों व बागवानों का विरोध इस बात को लेकर है कि दिन में चार बार टोल प्लाजा से होकर आना पड़ता है. ऐसे में उनको हर बार रुपये देने से अतिरिक्त बोझ पड़ेगा,हालांकि प्रशासन ने लोगों से आपत्तियां भी मांगी थी. इसको लेकर एक कमेटी भी गठित की गई, लेकिन लोगों की समस्या का हल नहीं निकल पाया.