ETV Bharat / state

कुल्लू के शमशी में हुई पासिंग आउट परेड, सीमाओं की सुरक्षा के लिए तैयार 529 एसएसबी जवान - शमशी में दीक्षांत परेड समारोह

कुल्लू के शमशी में अस्थाई एसएसबी प्रशिक्षण संस्थान में सोमवार को पासिंग आउट परेड में प्रशिक्षु जवानों ने देश सेवा की शपथ ली. परेड में 526 प्रशिक्षु जवानों ने 44 सप्ताह का प्रशिक्षण हासिल किया. अब इन सभी प्रशिक्षुओं देश की अलग-अलग सीमाओं पर तैनात की जाएगी. पढ़ें पूरी खबर..

Passing Out Parade Held In Shamshi
कुल्लू के शमशी में हुआ पासिंग आउट परेड
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Dec 11, 2023, 8:41 PM IST

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में शमशी स्थित सशस्त्र सीमा बल के अस्थाई प्रशिक्षण केंद्र में सोमवार को दीक्षांत परेड समारोह का आयोजन किया गया. इस दीक्षांत परेड समारोह में 526 नव प्रशिक्षु आरसी ने 44 सप्ताह के कड़े प्रशिक्षण प्राप्त किया और अब वह पासआउट हुए. इसके बाद ये सभी नव प्रशिक्षुओं देश की अलग-अलग सीमाओं पर तैनात होकर देश की रक्षा करेंगे. इस पासिंग आउट परेड में महानिरीक्षक सीमान्त मुख्यालय सशस्त्र सीमा बल रानीखेत अमित कुमार ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की. समारोह में मुख्य अतिथि ने परेड का निरीक्षण किया और परेड की सलामी ली.

Passing Out Parade Held In Shamshi
परेड में 526 प्रशिक्षु जवानों ने 44 सप्ताह का प्रशिक्षण किया हासिल

शमशी में आयोजित इस दीक्षांत परेड समारोह में देश के 14 राज्यों के 526 नव आरक्षी सशस्त्र सीमा बल में शामिल हुए. जिनमें 72 प्रशिक्षु आंध्र प्रदेश, 41प्रशिक्षु असम,74 प्रशिक्षु बिहार, 37 प्रशिक्षु उड़ीसा, 17 प्रशिक्षु तमिलनाडू, 8 प्रशिक्षु तेलंगाना, 105 प्रशिक्षु उतरप्रदेश, 41 प्रशिक्षु महाराष्ट्र, 32 प्रशिक्षु केरला,14 प्रशिक्षु हरियाना, 13 प्रशिक्षु त्रिपुरा, 18 प्रशिक्षु छतीसगढ़, 53 प्रशिक्षु झारखंड और 1प्रशिक्षु दिल्ली से हैं.

Passing Out Parade Held In Shamshi
समारोह में परेड की सलामी लेते मुख्य अतिथि

दीक्षांत परेड समारोह के दौरान महानिरीक्षक सीमांत सशस्त्र सीमा बल रानीखेत अमित कुमार ने 44 हफ्ते के कठिन प्रशिक्षण के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रशिक्षुओं को सम्मानित भी किया. इस दौरान महानिरीक्षक सीमांत सशस्त्र सीमा बल रानीखेत अमित कुमार ने कहा कि शमशी में आयोजित इस दीक्षांत परेड समारोह में चौदह राज्यों के 526 नव प्रशिक्षुओं ने भाग लिया. उन्होंने कहा कि इसमें सबसे ज्यादा नव प्रशिक्षु उत्तर प्रदेश और बिहार से थे. अब इन सभी प्रशिक्षुओं देश की अलग-अलग सीमाओं पर तैनात की जाएगी.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में करवट बदलेगा मौसम, कई हिस्सों में बारिश बर्फबारी की आशंका

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में शमशी स्थित सशस्त्र सीमा बल के अस्थाई प्रशिक्षण केंद्र में सोमवार को दीक्षांत परेड समारोह का आयोजन किया गया. इस दीक्षांत परेड समारोह में 526 नव प्रशिक्षु आरसी ने 44 सप्ताह के कड़े प्रशिक्षण प्राप्त किया और अब वह पासआउट हुए. इसके बाद ये सभी नव प्रशिक्षुओं देश की अलग-अलग सीमाओं पर तैनात होकर देश की रक्षा करेंगे. इस पासिंग आउट परेड में महानिरीक्षक सीमान्त मुख्यालय सशस्त्र सीमा बल रानीखेत अमित कुमार ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की. समारोह में मुख्य अतिथि ने परेड का निरीक्षण किया और परेड की सलामी ली.

Passing Out Parade Held In Shamshi
परेड में 526 प्रशिक्षु जवानों ने 44 सप्ताह का प्रशिक्षण किया हासिल

शमशी में आयोजित इस दीक्षांत परेड समारोह में देश के 14 राज्यों के 526 नव आरक्षी सशस्त्र सीमा बल में शामिल हुए. जिनमें 72 प्रशिक्षु आंध्र प्रदेश, 41प्रशिक्षु असम,74 प्रशिक्षु बिहार, 37 प्रशिक्षु उड़ीसा, 17 प्रशिक्षु तमिलनाडू, 8 प्रशिक्षु तेलंगाना, 105 प्रशिक्षु उतरप्रदेश, 41 प्रशिक्षु महाराष्ट्र, 32 प्रशिक्षु केरला,14 प्रशिक्षु हरियाना, 13 प्रशिक्षु त्रिपुरा, 18 प्रशिक्षु छतीसगढ़, 53 प्रशिक्षु झारखंड और 1प्रशिक्षु दिल्ली से हैं.

Passing Out Parade Held In Shamshi
समारोह में परेड की सलामी लेते मुख्य अतिथि

दीक्षांत परेड समारोह के दौरान महानिरीक्षक सीमांत सशस्त्र सीमा बल रानीखेत अमित कुमार ने 44 हफ्ते के कठिन प्रशिक्षण के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रशिक्षुओं को सम्मानित भी किया. इस दौरान महानिरीक्षक सीमांत सशस्त्र सीमा बल रानीखेत अमित कुमार ने कहा कि शमशी में आयोजित इस दीक्षांत परेड समारोह में चौदह राज्यों के 526 नव प्रशिक्षुओं ने भाग लिया. उन्होंने कहा कि इसमें सबसे ज्यादा नव प्रशिक्षु उत्तर प्रदेश और बिहार से थे. अब इन सभी प्रशिक्षुओं देश की अलग-अलग सीमाओं पर तैनात की जाएगी.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में करवट बदलेगा मौसम, कई हिस्सों में बारिश बर्फबारी की आशंका

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.