मनालीः पर्यटन नगरी मनाली में हर साल लाखों की संख्या में पर्यटक घूमने आते हैं. आए दिन पर्यटकों की संख्या में इजाफा भी होता जा रहा है, लेकिन यंहा वाहनों के लिए पार्किंग की उचित व्यवसथा न होने के कारण पर्यटकों के साथ-साथ स्थानीय लोगों को भी काफी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ता है.
हर बार सरकार और प्रशासन यह दावे तो करती है कि पार्किंग का इंतजाम कर दिया गया है, लेकिन दिन प्रतिदिन पार्किंग की समस्या जस की तस है. स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां रोजाना हजारों की संख्या में गाड़ियां दौड़ती है, लेकिन यहां पार्किंग की काफी समस्या है. जो पार्किंग स्थल है वह भी बहुत कम है.
उनका कहना है कि हालांकि वाहनों की पार्किंग के लिए नए पार्किंग स्थल भी तैयार किए गए हैं, लेकिन फिर भी यह पार्किंग स्थल कम हैं. उनका कहना है कि लोगों को अपनी गाड़ियां मजबूरन सड़को पर लगानी पड़ती है.