ETV Bharat / state

कुल्लू विकास खंड की पंचायतों को जारी हो LADA फंड, प्रधान संघ ने DC को सौंपा मांग पत्र - कुल्लू लेटेस्ट न्यूज

विकासखंड कुल्लू की प्रभावित पंचायतों को पिछले करीब पांच सालों से लाडा की राशि जारी नहीं हुई है. इस मामले को लेकर कुल्लू प्रधान संघ ने डीसी ऋृचा वर्मा से मुलाकात की. इस दौरान संघ की ओर से लाडा की राशि जारी करने की मांग की गई.

विकास खंड कुल्लू
विकास खंड कुल्लू
author img

By

Published : Mar 25, 2021, 5:02 PM IST

कुल्लू: विकासखंड कुल्लू की प्रभावित पंचायतों को पिछले करीब पांच सालों से लाडा की राशि जारी नहीं हुई है. जिससे पंचायतों के विकास कार्य भी अधूरे रह रहे हैं. ऐसे में जल्द से जल्द लाडा की धनराशि पंचायतों को जारी की जानी चाहिए. जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर से डीसी कार्यालय में कुल्लू विकास खंड प्रधान संघ के सदस्य इस मांग को लेकर डीसी कुल्लू से मिले. वहीं, डीसी कुल्लू को भी एक ज्ञापन सौंपा गया और मांग रखी गई की परियोजना प्रभावित पंचायतों को जल्द से जल्द लाडा की राशि जारी की जाए.

कुल्लू विकास खंड प्रधान संघ के अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा ने बताया कि पिछले करीब पांच सालों से पंचायतों को लाडा की राशि जारी नहीं की गई है. कुल्लू विकासखंड की ग्राम पंचायतें भी परियोजना से प्रभावित है और अब करीब 40 करोड़ रुपए की लाडा की राशि प्रशासन के पास मौजूद है.

वीडियो.

लाडा की राशि जारी करे प्रशासन

देवेंद्र शर्मा का कहना है कि डीसी कुल्लू अगर जल्द इस राशि को जारी करती है तो अप्रैल माह में पंचायतों की ग्राम सभा में विकास कार्यों के शेल्फ डाले जाएंगे और लाडा की राशि मिलने से पंचायतों में अतिरिक्त विकास कार्य भी जल्द से जल्द पूरे होंगे. ऐसे में जिला प्रशासन परियोजना प्रभावित पंचायतों के विकास कार्यों को देखते हुए लाडा की लंबित राशि का जल्द जारी करें.

गौर रहे कि कुल्लू विकास खंड की 30 पंचायतें भी परियोजना प्रभावित क्षेत्र में आती है और उन सभी पंचायतों के विकास कार्य के लिए भी लाडा के तहत करोड़ों की धनराशि दी जाती है.

ये भी पढ़ें: हमीरपुर में फिर पांव पसार रहा कोरोना! वृंदावन से लौटे 14 श्रद्धालुओं समेत 38 लोग संक्रमित

ये भी पढ़ें: CM जयराम ने बढ़ते कोरोना मामलों पर की समीक्षा बैठक, DC-SP समेत कई अधिकारी रहे मौजूद

कुल्लू: विकासखंड कुल्लू की प्रभावित पंचायतों को पिछले करीब पांच सालों से लाडा की राशि जारी नहीं हुई है. जिससे पंचायतों के विकास कार्य भी अधूरे रह रहे हैं. ऐसे में जल्द से जल्द लाडा की धनराशि पंचायतों को जारी की जानी चाहिए. जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर से डीसी कार्यालय में कुल्लू विकास खंड प्रधान संघ के सदस्य इस मांग को लेकर डीसी कुल्लू से मिले. वहीं, डीसी कुल्लू को भी एक ज्ञापन सौंपा गया और मांग रखी गई की परियोजना प्रभावित पंचायतों को जल्द से जल्द लाडा की राशि जारी की जाए.

कुल्लू विकास खंड प्रधान संघ के अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा ने बताया कि पिछले करीब पांच सालों से पंचायतों को लाडा की राशि जारी नहीं की गई है. कुल्लू विकासखंड की ग्राम पंचायतें भी परियोजना से प्रभावित है और अब करीब 40 करोड़ रुपए की लाडा की राशि प्रशासन के पास मौजूद है.

वीडियो.

लाडा की राशि जारी करे प्रशासन

देवेंद्र शर्मा का कहना है कि डीसी कुल्लू अगर जल्द इस राशि को जारी करती है तो अप्रैल माह में पंचायतों की ग्राम सभा में विकास कार्यों के शेल्फ डाले जाएंगे और लाडा की राशि मिलने से पंचायतों में अतिरिक्त विकास कार्य भी जल्द से जल्द पूरे होंगे. ऐसे में जिला प्रशासन परियोजना प्रभावित पंचायतों के विकास कार्यों को देखते हुए लाडा की लंबित राशि का जल्द जारी करें.

गौर रहे कि कुल्लू विकास खंड की 30 पंचायतें भी परियोजना प्रभावित क्षेत्र में आती है और उन सभी पंचायतों के विकास कार्य के लिए भी लाडा के तहत करोड़ों की धनराशि दी जाती है.

ये भी पढ़ें: हमीरपुर में फिर पांव पसार रहा कोरोना! वृंदावन से लौटे 14 श्रद्धालुओं समेत 38 लोग संक्रमित

ये भी पढ़ें: CM जयराम ने बढ़ते कोरोना मामलों पर की समीक्षा बैठक, DC-SP समेत कई अधिकारी रहे मौजूद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.