ETV Bharat / state

बेसहारा पशुओं के लिए पूर्व छात्र संघ चवाई की पहल, 50 पशुओं को मिल सकेगा आश्रय - हिमाचल प्रदेश हिन्दी न्यूज

कुल्लू के आनी मे बेसहारा पशुओं के लिए पूर्व छात्र संघ चवाई की पहल. बेसहारा पशुओं के आश्रय, चारे-पानी की व्यवस्था का निर्णय लिया. जिससे सड़कों पर घूम रहे पशुओं की संख्या में कमी आएगी.

shelter for destitute animals
shelter for destitute animals
author img

By

Published : Dec 13, 2020, 6:47 PM IST

कुल्लूः हिमाचल सरकार बेसहारा पशुओं को लेकर कितनी संजीदा है इस बात का अंदाजा प्रदेश के हर हिस्से में सड़कों पर बेसहारा पशुधन को देख कर लगाया जा सकता है. बेसहारा पशु दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं. सड़कों पर लावारिस घूम रहे पशु ठंड और भूख से मर रहे हैं.

ऐसा ही आलम आनी उपममंडल के चवाई क्षेत्र का भी है. जहां हर वर्ष सैकड़ों पशु सड़कों पर भटकते पाए जाते हैं. पूर्व छात्र संघ चवाई ने बेसहारा पशुओं के आश्रय, चारे-पानी की व्यवस्था का निर्णय लिया है.

क्या कहते हैं पूर्व छात्र संघ के मुख्य संरक्षक

पूर्व छात्र संघ के मुख्य संरक्षक संजीव सूद ने बताया कि क्षेत्रवासियों के सहयोग से ग्राम पंचायत बखनाओ के साथ एक गौशाला का निर्माण किया जा रहा है. जिसमें करीब 40-50 पशु रह सकेंगे. उन्होंने कहा कि उनके चारे-पानी, नमक, फीड इत्यादी की व्यवस्था की जा चुकी है.

इसके अलावा पशुओं के रख-रखाव व अन्य व्यवस्थाओं के लिए एक व्यक्ति को मासिक पारिश्रमिक पर तैनात किया गया है. उन्होंने कहा कि अब सड़कों पर घूम रहे पशुओं की संख्या में कमी आएगी. बुधवार तक काम पूरा हो जाएगा. जिसके बाद पशुओं को यहां लाया जा सकेगा.

समाजसेवियों का मिल रहा सहयोग

संजीव सूद ने कहा कि ओएसए की इस पहल में पूर्व छात्रों समेत अन्य कई समाजसेवी व्यक्ति सहयोग कर रहे हैं. वहीं,ओएसए के महासचिव दिवान राजा ने जनकारी देते हुए बताया कि ओएसए एक पंजीकृत संस्था है और पिछले करीब तीन सालों से क्षेत्र के गरीब, असहायों व जरूरतमंदो की न केवल आर्थिक मदद कर रही है अपितु शिक्षा क्षेत्र में भी नाम काम रही है.

शिक्षा के क्षेत्र में भी कार्य कर रही है ओएसए

ओएसए ने पिछले कुछ वर्षों से जवाहर नवोदय विद्यालय की निःशुल्क कक्षाएं आयोजित करके 22 छात्र-छात्राओं का जवाहर नवोदय विद्यालय मे चयन करवाया है. इसके अलावा ओएसए के करीब 20 सदस्यों ने देहदान व अंगदान की भी इच्छा जताई है.

ओएसए ने संचालित किया कुल्लू मे पहला पुस्तकालय

ओएसए द्वारा पूरे जिला कुल्लू का पहला पुस्तकालय ही चलाया जा रहा हैं जिसमें करीब पंद्रह हजार किताबें हैं. ओएसए द्वारा संचालित पुस्तकालय का दौरा तत्कालीन डीसी कुल्लू यूनुस खान समेत एसडीएम आनी चेत सिंह व अन्य अधिकारी कर चुके हैं. वहीं, महासचिव दीवान राजा ने गौशाला निर्माण कार्य के लिए एसडीएम आनी चेत सिंह, वन परिक्षेत्राधिकारी चवाई तेज सिंह, समस्त दानी सज्जनों, श्रमदाताओं समेत ओएसए के सभी सदस्यों का आभार जताया है.

कुल्लूः हिमाचल सरकार बेसहारा पशुओं को लेकर कितनी संजीदा है इस बात का अंदाजा प्रदेश के हर हिस्से में सड़कों पर बेसहारा पशुधन को देख कर लगाया जा सकता है. बेसहारा पशु दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं. सड़कों पर लावारिस घूम रहे पशु ठंड और भूख से मर रहे हैं.

ऐसा ही आलम आनी उपममंडल के चवाई क्षेत्र का भी है. जहां हर वर्ष सैकड़ों पशु सड़कों पर भटकते पाए जाते हैं. पूर्व छात्र संघ चवाई ने बेसहारा पशुओं के आश्रय, चारे-पानी की व्यवस्था का निर्णय लिया है.

क्या कहते हैं पूर्व छात्र संघ के मुख्य संरक्षक

पूर्व छात्र संघ के मुख्य संरक्षक संजीव सूद ने बताया कि क्षेत्रवासियों के सहयोग से ग्राम पंचायत बखनाओ के साथ एक गौशाला का निर्माण किया जा रहा है. जिसमें करीब 40-50 पशु रह सकेंगे. उन्होंने कहा कि उनके चारे-पानी, नमक, फीड इत्यादी की व्यवस्था की जा चुकी है.

इसके अलावा पशुओं के रख-रखाव व अन्य व्यवस्थाओं के लिए एक व्यक्ति को मासिक पारिश्रमिक पर तैनात किया गया है. उन्होंने कहा कि अब सड़कों पर घूम रहे पशुओं की संख्या में कमी आएगी. बुधवार तक काम पूरा हो जाएगा. जिसके बाद पशुओं को यहां लाया जा सकेगा.

समाजसेवियों का मिल रहा सहयोग

संजीव सूद ने कहा कि ओएसए की इस पहल में पूर्व छात्रों समेत अन्य कई समाजसेवी व्यक्ति सहयोग कर रहे हैं. वहीं,ओएसए के महासचिव दिवान राजा ने जनकारी देते हुए बताया कि ओएसए एक पंजीकृत संस्था है और पिछले करीब तीन सालों से क्षेत्र के गरीब, असहायों व जरूरतमंदो की न केवल आर्थिक मदद कर रही है अपितु शिक्षा क्षेत्र में भी नाम काम रही है.

शिक्षा के क्षेत्र में भी कार्य कर रही है ओएसए

ओएसए ने पिछले कुछ वर्षों से जवाहर नवोदय विद्यालय की निःशुल्क कक्षाएं आयोजित करके 22 छात्र-छात्राओं का जवाहर नवोदय विद्यालय मे चयन करवाया है. इसके अलावा ओएसए के करीब 20 सदस्यों ने देहदान व अंगदान की भी इच्छा जताई है.

ओएसए ने संचालित किया कुल्लू मे पहला पुस्तकालय

ओएसए द्वारा पूरे जिला कुल्लू का पहला पुस्तकालय ही चलाया जा रहा हैं जिसमें करीब पंद्रह हजार किताबें हैं. ओएसए द्वारा संचालित पुस्तकालय का दौरा तत्कालीन डीसी कुल्लू यूनुस खान समेत एसडीएम आनी चेत सिंह व अन्य अधिकारी कर चुके हैं. वहीं, महासचिव दीवान राजा ने गौशाला निर्माण कार्य के लिए एसडीएम आनी चेत सिंह, वन परिक्षेत्राधिकारी चवाई तेज सिंह, समस्त दानी सज्जनों, श्रमदाताओं समेत ओएसए के सभी सदस्यों का आभार जताया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.