कुल्लू: समग्र शिक्षा अभियान के तहत विशेष बच्चों के लिए आश चाइल्ड डेवेलपमेंट सेंटर (Asha Child Development Center Kullu)में उन्हें कई तरह की थेरेपी उपलब्ध करवाई जाएगी, ताकि विशेष बच्चों में अगर कुछ कमी हो तो उसे दूर किया जा सके. 6 दिनों तक आयोजित होने वाले शिविर के पहले चरण में 25 छात्रों को प्रशिक्षण दिया जाएगा.उसके बाद 11 मार्च से लेकर 17 मार्च तक भी एक और प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.
जिला कुल्लू के मुख्यालय अखाड़ा बाजार में इस कार्यक्रम की शुरुआत हो गई. समग्र शिक्षा अभियान कुल्लू के तहत इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा. इस कार्यक्रम में स्कूली बच्चों को यह थेरेपी उपलब्ध करवाई जा रही है. इसके अलावा जो बच्चे स्कूल नहीं आ पाते .उन्हें भी इस थेरेपी का लाभ दिया जाएगा. समग्र शिक्षा अभियान के समन्वयक सुरेंद्र ने बताया कि 6 दिनों तक यह थेरेपी उपलब्ध करवाई जाएगी. पहला चरण खत्म होने के बाद दूसरे चरण में भी 25 छात्रों को प्रशिक्षित किया जाएगा.
समग्र शिक्षा अभियान के तहत पहले भी विशेष बच्चों के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया था, जिसमें 50 से अधिक बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की गई थी.सुरेन्द्र का कहना है कि समग्र शिक्षा अभियान विशेष बच्चों के मानसिक व शारीरिक विकास के लिए कार्य कर रहा है. वहीं, विशेष बच्चे भी कहीं पीछे न रह जाए उसके लिए भी कई तरह के कार्यक्रमों के माध्यम से उन्हें लाभ पहुंचाया जा रहा. कुल्लू के अखाड़ा बाजार में भी विशेष बच्चे इस थेरेपी का लाभ ले सकते है.
ये भी पढ़ें : सदन में वीरभद्र सिंह पर टिप्पणी से भड़के विक्रमादित्य सिंह, बोले: अपनी खलड़ी में रहें वन मंत्री