कुल्लू: जिला पुलिस ने एक बार फिर नशे के काले कारोबार पर शिकंजा कसा है. उझी घाटी में पुलिस की टीम ने सवा किलो चरस के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी युवक की पहचान केहर सिंह(26वर्ष) पुत्र शेर सिंह, निवासी गांव गालंग डाकघर फोजल, जिला कुल्लू के तौर पर हुई है.
ये है पूरा मामला
मिली जानकारी के अनुसार कुल्लू पुलिस की ने फोजल-नेरी सड़क मार्ग पर नाकेबंदी कर रखी थी. इस दौरान नेरी की तरफ से एक युवक आ रहा था. नाके के पास पहुंचने पर युवक पुलिस को देखकर घबरा गया. शक की आधार पर पुलिस ने उसकी तलाशी ली. इस दौरान युवक के पास से करीब सवा किलो चरस बरामद हुई है.
एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज
एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि की है. एसपी ने बताया कि युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच में शुरू कर दी गई है.
ये भी पढ़ें: सीएम जयराम ने कोरोना टेस्टिंग बढ़ाने के दिए आदेश, कहा: हमेशा के लिए नहीं लगाया जा सकता कर्फ्यू