ETV Bharat / state

रोहतांग टनल में मशीन के नीचे दबा मजदूर, कमरे से प्रवासी का शव बरामद

रोहतांग टनल में मशीन के नीचे दबने से मजदूर की मौत. किराए के कमरे से प्रवासी का शव बरामद.

author img

By

Published : Nov 16, 2019, 8:36 PM IST

one man dies in under construction rohtang tunnel

मनाली: पर्यटन नगरी मनाली में शुक्रवार को रोहतांग सुरंग में काम कर रहे एक मजदूर की मशीन के नीचे आ जाने से मौत हो गई. मृतक की पहचान नवनीत परमार निवासी पांवटा साहिब जिला सिरमौर के रूप में हुई है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक व्यक्ति निर्माणाधीन रोहतांग टनल में मजदूर का काम करता था. शुक्रवार को नवनीत सुबह टनल में काम करते समय मशीन के नीचे आ गया. साथी मजदूरों ने नवनीत को मिशन अस्पताल मनाली पहुंचाया, जहां डॉक्टर से उसे मृत घोषित कर दिया.

वहीं, मनाली के साथ लगते झारंग अलेऊ में कमरे से संदिग्ध हालत में एक शव वरामद किया गया है. मृतक की पहचान मनीष सारस्वत निवासी उत्तर प्रदेश के रूप में हुई. प्राप्त जानकरी के अनुसार मृतक व्यक्ति मनाली में लिफ्ट बनाने का काम करता था. फिलहाल मनाली पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है.

मनाली: पर्यटन नगरी मनाली में शुक्रवार को रोहतांग सुरंग में काम कर रहे एक मजदूर की मशीन के नीचे आ जाने से मौत हो गई. मृतक की पहचान नवनीत परमार निवासी पांवटा साहिब जिला सिरमौर के रूप में हुई है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक व्यक्ति निर्माणाधीन रोहतांग टनल में मजदूर का काम करता था. शुक्रवार को नवनीत सुबह टनल में काम करते समय मशीन के नीचे आ गया. साथी मजदूरों ने नवनीत को मिशन अस्पताल मनाली पहुंचाया, जहां डॉक्टर से उसे मृत घोषित कर दिया.

वहीं, मनाली के साथ लगते झारंग अलेऊ में कमरे से संदिग्ध हालत में एक शव वरामद किया गया है. मृतक की पहचान मनीष सारस्वत निवासी उत्तर प्रदेश के रूप में हुई. प्राप्त जानकरी के अनुसार मृतक व्यक्ति मनाली में लिफ्ट बनाने का काम करता था. फिलहाल मनाली पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है.

Intro:लोकेशन मनाली   
मनाली में दो अलग अलग मामलों दो लोगों की हुई मौत ।
पहले मामलें में विश्व विख्यात रोहतांग टनल में कार्य करने वाले एक मजदूर की हुई मौत।
कार्य करते समय मशीन के नीचे आने से हुई मजदूर की मौत।
मृतक की पहचान नवनीत परमार पुत्र सुमेर चंद गांव शिवा तहसील पांवटा साहिब जिला सिरमौर के रूप में हुई।
पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

वंहीदुसरे मामले में मनाली के साथ लगते गांव झारंग अलेऊ में एक व्यक्ति अपने किराए के कमरे में मिला मृत अवस्था मे ।
मृतक की पहचान मनीष सारस्वत सुपुत्र राधा किशन शर्मा निबासी 12 राधा किशन बिहार कलोनी सिकंदरा आगरा उत्तर प्रदेश के रूप में हुई । 
प्राप्त जानकरी के अनुसार मृतक व्यक्ति मनाली में लिफ्ट बनाने का काम करता था l 
मृतक के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर शवगृह मनाली में रखा ।
पुलिस ने मृतक के परिवार वालों को किया सूचित ।Body:एंकर :- पर्यटन नगरी मनाली में आज अलग अलग दो मामलों में दो लोगों की मौत हो गई हैं । पहले मामले में रोहतांग सुरंग में काम कर रहे एक मजदूर की मशीन के नीचे आ जाने से मौत हो गई। मृतक की पहचान नवनीत परमार पुत्र सुमेर चंद गांव व डाकघर शिवा तहसील पांवटा साहिब सिरमौर के रूप में हुई है। पुलिस से मिली सूचना के अनुसार मिशन अस्पताल मनाली से उन्हें सूचना मिली की एक व्यक्ति को मृत अवस्था में लाया गया है I मृतक व्यक्ति निर्माणाधीन रोहतांग टनल में मजदूर का काम करता था, जो आज सुबह टनल में काम करते समय मशीन के नीचे आ गया। व्यक्ति को मिशन अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर से उसे मृत घोषित कर दिया।
वहीं दुसरे अन्य मामलें में एक व्यक्ति मनाली के साथ लगते गांव झारंग अलेऊ में अपने किराए के कमरे में मृत अवस्था मे मिला है ।
मृतक की पहचान मनीष सारस्वत सुपुत्र राधा किशन शर्मा निबासी 12 राधा किशन बिहार कलोनी सिकंदरा आगरा उत्तर प्रदेश के रूप में हुई । प्राप्त जानकरी के अनुसार मृतक व्यक्ति मनाली में लिफ्ट बनाने का काम करता था l फिलहाल मनाली पुलिस ने दोनों शवों को कब्जें में लेकर छानबीन आरम्भ कर दी है। 
Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.