ETV Bharat / state

ब्यास नदी में राफ्ट पलटने से महाराष्ट्र के एक पर्यटक की मौत, एक महिला की हालत गंभीर - राफ्ट पलटने से महाराष्ट्र के एक पर्यटक की मौत

कुल्लू के साथ लगते छरुड़ू में ब्यास नदी में एक राफ्ट पलटने से महाष्ट्र के एक पर्यटक की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक महिला पर्यटक की हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है. (raft overturned in Beas river in Kullu)

Maharashtra tourist dies after raft overturned in Beas river in Kullu
कुल्लू में ब्यास नदी में राफ्ट पलटने से महाराष्ट्र के एक पर्यटक की मौत
author img

By

Published : Apr 28, 2023, 4:21 PM IST

कुल्लू: देश के कई हिस्सों में इन दिनों गर्मी का सितम जारी है. ऐसे में चिलचिलाती गर्मी से राहत पाने के लिए लोग हिमाचल का रुख कर रहे हैं. लेकिन, कई बार एडवेंचर का लुत्फ उठाते हुए पर्यटक हादसे का भी शिकार हो जाते हैं. ऐसा ही एक माला कुल्लू जिले से आया है. दरअसल कुल्लू के साथ लगते छरुड़ू में ब्यास नदी में एक राफ्ट पलट गई. इस दुर्घटना में एक पर्यटक की मौत हो गई है, जबकि एक महिला पर्यटक गंभीर रूप से घायल है. जिसका ढालपुर अस्पताल में इलाज चल रहा है.

दुर्घटना की सूचना मिलते ही कुल्लू पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने मृतक पर्यटक के शव को अपने कब्जे में ले लिया है. वहीं, अब मृतक पर्यटक के परिजनों को भी सूचित कर दिया गया है. कुल्लू पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार राफ्ट में सवार 7 लोगों में से 1 पर्यटक की मौत हो गई है और अन्य पर्यटकों को पायलट व सहायक द्वारा बचा लिया गया है.

जानकारी के अनुसार 25 पर्यटकों का ग्रुप 2 दिन पहले मनाली घूमने आए थे. पर्यटक शुक्रवार को ब्यास नदी की लहरों का आनंद लेने आए. सभी पर्यटक बबेली से राफ्ट में 7 पर्यटक सवार हो कर निकले थे, लेकिन पुलिस लाइन के ठीक सामने पत्थर से टकराने के कारण राफ्ट पलट गई. राफ्ट के पायलट और सहायक द्वारा सभी पर्यटकों को नदी से बाहर निकाल लिया गया. वहीं, घायलों को तुरंत इलाज के लिए क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर ने एक पर्यटक को मृत घोषित कर दिया.

वहीं, घायल महिला को ट्रॉमा सेंटर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. जिला कुल्लू की पुलिस अधीक्षक साक्षी वर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मृतक की पहचान हरेश (59) पुत्र नागिन दास शाह निवासी निरलोन सिद्धार्थ, मोती लाल नगर, गोरेगांव पश्चिम मुंबई महाराष्ट्र के रूप में हुई है. वहीं, घायल की पहचान जेश्री गांधी (57) पत्नी राजेश गांधी निवासी अंधेरी मुंबई, महाराष्ट्र के रूप में हुई है. उन्होंने बताया कि राफ्ट में सवार अन्य लोग स्वस्थ हैं. पुलिस द्वारा मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही हैं.

ये भी पढ़ें: 15 मील में पुल से नीचे गिरा चालक, ब्यास नदी से शव हुआ बरामद

कुल्लू: देश के कई हिस्सों में इन दिनों गर्मी का सितम जारी है. ऐसे में चिलचिलाती गर्मी से राहत पाने के लिए लोग हिमाचल का रुख कर रहे हैं. लेकिन, कई बार एडवेंचर का लुत्फ उठाते हुए पर्यटक हादसे का भी शिकार हो जाते हैं. ऐसा ही एक माला कुल्लू जिले से आया है. दरअसल कुल्लू के साथ लगते छरुड़ू में ब्यास नदी में एक राफ्ट पलट गई. इस दुर्घटना में एक पर्यटक की मौत हो गई है, जबकि एक महिला पर्यटक गंभीर रूप से घायल है. जिसका ढालपुर अस्पताल में इलाज चल रहा है.

दुर्घटना की सूचना मिलते ही कुल्लू पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने मृतक पर्यटक के शव को अपने कब्जे में ले लिया है. वहीं, अब मृतक पर्यटक के परिजनों को भी सूचित कर दिया गया है. कुल्लू पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार राफ्ट में सवार 7 लोगों में से 1 पर्यटक की मौत हो गई है और अन्य पर्यटकों को पायलट व सहायक द्वारा बचा लिया गया है.

जानकारी के अनुसार 25 पर्यटकों का ग्रुप 2 दिन पहले मनाली घूमने आए थे. पर्यटक शुक्रवार को ब्यास नदी की लहरों का आनंद लेने आए. सभी पर्यटक बबेली से राफ्ट में 7 पर्यटक सवार हो कर निकले थे, लेकिन पुलिस लाइन के ठीक सामने पत्थर से टकराने के कारण राफ्ट पलट गई. राफ्ट के पायलट और सहायक द्वारा सभी पर्यटकों को नदी से बाहर निकाल लिया गया. वहीं, घायलों को तुरंत इलाज के लिए क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर ने एक पर्यटक को मृत घोषित कर दिया.

वहीं, घायल महिला को ट्रॉमा सेंटर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. जिला कुल्लू की पुलिस अधीक्षक साक्षी वर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मृतक की पहचान हरेश (59) पुत्र नागिन दास शाह निवासी निरलोन सिद्धार्थ, मोती लाल नगर, गोरेगांव पश्चिम मुंबई महाराष्ट्र के रूप में हुई है. वहीं, घायल की पहचान जेश्री गांधी (57) पत्नी राजेश गांधी निवासी अंधेरी मुंबई, महाराष्ट्र के रूप में हुई है. उन्होंने बताया कि राफ्ट में सवार अन्य लोग स्वस्थ हैं. पुलिस द्वारा मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही हैं.

ये भी पढ़ें: 15 मील में पुल से नीचे गिरा चालक, ब्यास नदी से शव हुआ बरामद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.