मनाली: मनाली चंडीगढ़ नेशनल हाइवे पर शुक्रवार को पतलीकूहल के पास 17 मील जगह पर जीप की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत हो गई. पुलिस ने जीप चालक सुरेश को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है.
जानकारी के अनुसार जीप पतलीकूहल से मनाली की ओर जा रही थी. घटनास्थल पर मौजूद लोगों के मुताबिक जीप की रफ्तार बहुत अधिक थी. इस दौरान नेपाली मूल का व्यक्ति यशवीर 17 मील में पैदल जा रहा था, तभी जीप ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि यशवीर की मौके पर ही मौत हो गई.
एसपी कुल्लू ने मामले की पुष्टि की है उन्होंने कहा कि पुलिस ने घटना की सूचना मिलते ही चालक सुरेश को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की छानबीन में जुट गई है.
ये भी पढ़ें: नशे के खिलाफ पुलिस की मुहिम ला रही रंग, हरियाणा मार्का शराब की 214 बोतलें बरामद