ETV Bharat / state

निरमंड में पुराने पंचायत घर में जला पुराना रिकॉर्ड, सेब का बगीचा भी जला - पुराना रिकॉर्ड जलकर हुआ राख

कुल्लू के निरमंड का पुराना पंचायत घर जलकर राख हो गया. इसमें रखा पुराना रिकॉर्ड भी जलकर नष्ट हो गया. हालांकि अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं लग पाया है. आग के कारण पास में सेब का बगीचा भी जल गया.

Old panchayat house burnt in Kullu
निरमंड में पुराने पंचायत घर में जला पुराना रिकार्ड ,सेब का बगीचा भी जला
author img

By

Published : Dec 11, 2019, 1:12 PM IST

कुल्लू: निरमंड उप तहसील का करीब चार दशक पुराना नोर पंचायत घर जलकर राख हो गया. आग के कारण पुराना सारा रिकॉर्ड जलकर राख हो गया. पंचायत घर में आग कैसे लगी हालांकि इसको लेकर अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है. अग्निकांड के कारण पंचायत घर से लगा सेब का बगीचा भी जल गया.

old-panchayat-house-burnt-in-kullu
कुल्लू के निरमंड में जला पुराना पंचायत घर

जानकारी के मुताबिक 2013 में नया पंचायत घर मिला था. तहसीलदार नीरजा शर्मा ने बताया नोर पंचायत का भवन पुराना था.पुराना रिकॉर्ड होने के कारण आग से जल गया. जिम्मेदार आकलन कर रहे हैं कि कितना नुकसान हुआ है, लेकिन राजस्व विभाग ने प्रारंभिक आकलन करीब 10 लाख के नुकसान का किया है.

Old panchayat house burnt in Kullu
अग्निकांड में सेब का बगीचा भी जला

ये भी पढ़ें: खेत-बागीचे में श्रम के मोर्चे पर फख्र से डटी हैं सीएम जयराम की मां, जरा भी नहीं बदली उनकी दिनचर्या

कुल्लू: निरमंड उप तहसील का करीब चार दशक पुराना नोर पंचायत घर जलकर राख हो गया. आग के कारण पुराना सारा रिकॉर्ड जलकर राख हो गया. पंचायत घर में आग कैसे लगी हालांकि इसको लेकर अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है. अग्निकांड के कारण पंचायत घर से लगा सेब का बगीचा भी जल गया.

old-panchayat-house-burnt-in-kullu
कुल्लू के निरमंड में जला पुराना पंचायत घर

जानकारी के मुताबिक 2013 में नया पंचायत घर मिला था. तहसीलदार नीरजा शर्मा ने बताया नोर पंचायत का भवन पुराना था.पुराना रिकॉर्ड होने के कारण आग से जल गया. जिम्मेदार आकलन कर रहे हैं कि कितना नुकसान हुआ है, लेकिन राजस्व विभाग ने प्रारंभिक आकलन करीब 10 लाख के नुकसान का किया है.

Old panchayat house burnt in Kullu
अग्निकांड में सेब का बगीचा भी जला

ये भी पढ़ें: खेत-बागीचे में श्रम के मोर्चे पर फख्र से डटी हैं सीएम जयराम की मां, जरा भी नहीं बदली उनकी दिनचर्या

Intro:निरमंड में आग से जला पंचायत घर
आग लगने के कारणों का नही लग पाया सुरागBody:




जिला कुल्लू की निरमंड उप तहसील की नोर पंचायत घर जलकर राख हो गया है, जिसमें सारा रिकार्ड जलकर राख हो गया है। करीब चार दशक पुराना यह भवन जलकर पूरी तरह से राख हो गया है। जानकारी के अनुसार इस घटना में पुराना घर पूरी तरह से जलकर राख हो गया है। पंचायत घर में आग कैसे लगी हालांकि इसको लेकर अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है। मगर आगजनी घटना में पंचायत घर के साथ लगता एक सेब का बगीचा भी जलकर राख हो गया है।
2013 में पंचायत को नया पंचायत घर मिल चुका है जिस कारण अब पंचायत नए भवन में चलती है। पुराना रिकार्ड था वह इस भवन में जल गया है। घटना में करीब दस लाख का नुक्सान हुआ है। इस आगजनी की घटना मिलते ही निरमण्ड से पुलिस व प्रशासन फौरन मौके पर पहुंचे और आगजनी की घटना का जायजा लिया। राजस्व विभाग की टीम ने इस आगजनी में 10 लाख की क्षति का अनुमान लगाया है। जबकि पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है।

Conclusion:



उधर इस घटना के बारे में तहसीलदार निरमण्ड नीरजा शर्मा ने बताया कि नोर पंचायत का भवन बहुत पुराना था, जो वर्तमान में जीर्ण शीर्ण हो चुका था। हालांकि नया रिकार्ड नए पंचायत घर में था लेकिन पुराना रिकार्ड पुराने भवन में ही रखा गया।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.