कुल्लू: निरमंड उप तहसील का करीब चार दशक पुराना नोर पंचायत घर जलकर राख हो गया. आग के कारण पुराना सारा रिकॉर्ड जलकर राख हो गया. पंचायत घर में आग कैसे लगी हालांकि इसको लेकर अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है. अग्निकांड के कारण पंचायत घर से लगा सेब का बगीचा भी जल गया.
जानकारी के मुताबिक 2013 में नया पंचायत घर मिला था. तहसीलदार नीरजा शर्मा ने बताया नोर पंचायत का भवन पुराना था.पुराना रिकॉर्ड होने के कारण आग से जल गया. जिम्मेदार आकलन कर रहे हैं कि कितना नुकसान हुआ है, लेकिन राजस्व विभाग ने प्रारंभिक आकलन करीब 10 लाख के नुकसान का किया है.
ये भी पढ़ें: खेत-बागीचे में श्रम के मोर्चे पर फख्र से डटी हैं सीएम जयराम की मां, जरा भी नहीं बदली उनकी दिनचर्या