मनाली: पर्यटन नगरी मनाली से करीब सात किलोमीटर की दूरी पर स्थित नेहरूकुंड के समीप बीते 26 दिसंबर की रात को हुए कार दुर्घटना में लापता हुए एक युवक का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है. लापता युवक पंजाब के लुधियाना का रहने वाला है.
दुर्घटना के समय वह अपने चार दोस्तों के साथ कार में सवार था, लेकिन दुर्घटना के बाद तेजेन्द्र नाम का युवक लापता हो गया है. जिसका आज चार दिन बीत जाने के बाद भी कोई पता नहीं लग पाया है. मनाली प्रशासन और स्थानीय जनता लापता युवक को ढूढंने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन अभी तक युवक का कोई पता नहीं लग पाया है. वहीं, अब तेजेन्द्र के पिता कुलजीत सिंह भी अपने बेटे की तलाश में मनाली पहुंचे हैं और यहां पर अलग-अलग जगहों पर अपने बेटे की तलाश कर रहे हैं.
तेजेन्द्र के पिता ने प्रदेश सरकार में वन एवं परिवहन मंत्री गोविन्द सिंह ठाकुर से भी मुलाकत की है और उन्हें इस घटना के बारे में अवगत करवाया. गोविन्द सिंह ठाकुर ने कुलजीत सिंह को मदद का पूरा भरोसा दिलाया और हर सम्भव मदद की बात कही. वहीं, अपने पुत्र की तलाश में मनाली पंहुचे तेजेन्द्र की पिता कुलजीत सिंह ने भी सभी जनता से अपील की है कि यदि उनके बेटे के बारे में किसी को कोई भी सूचना मिलती है तो व उन से इस नबंर पर 9418711004 सम्पर्क करें.
बता दें कि 26 दिसमंबर को मनाली के नेहरूकुंड के समीप एक पीबी नबर गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. इस गाड़ी में लुधियाना के पांच युवक सवार थे जिनमें से चार युवक घायल हो गये थे, जबकि एक युवक घटना के बाद से लापता हो गया था जिसका अभी तक कोई भी पता नहीं लग पाया है.
ये भी पढ़ें- खबरां पहाड़ां री: हनी ट्रैप से खुलासे ते नौसेना होई चौकन्नी, फेसबुक कन्ने सोशल मीडिया ते दूरी बनाणे से निर्देश