कुल्लू: जिला कुल्लू में कोरोना का पहला मामला सामने आते ही जहां लोगों में हड़कंप का माहौल मचा रहा. वहीं जिला प्रशासन ने भी इस बारे में खास एहतियात बरतनी शुरू कर दी है. कोरोना पॉजिटिव पाए गए युवक के साथ कुल्लू तक का सफर तय करने वाले लोगों को आयुर्वेदिक अस्पताल से शिफ्ट कर आउट राज भवन भेज दिया गया है. वहीं, पॉजिटिव युवक को आइसोलेशन सेंटर में ही भर्ती किया गया है.
जिला कुल्लू के उपमंडल आनी के रहने वाले युवक की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आते ही जिला प्रशासन ने उसके साथ जुड़े लोगों की भी स्वास्थ्य जांच करनी शुरू कर दी है. युवक अपने साथ 9 अन्य लोगों के साथ ऊना से एचआरटीसी की बस के माध्यम से कुल्लू पहुंचा था, जहां सभी लोगों को आयुर्वेदिक अस्पताल में भर्ती किया गया था. वहीं, युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उसे आइसोलेशन सेंटर में भर्ती किया गया, जबकि बाकी 9 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें वहां से स्थानांतरित कर सरवरी क्वारंटाइन सेंटर में भेज दिया गया.
स्वास्थ्य विभाग एक बार फिर से बाकी बचे 9 लोगों के सैंपल लेगा. इनमें भी कोरोना पॉजिटिव पाए जाने वाले व्यक्ति को आइसोलेशन सेंटर में भर्ती कर दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: कुल्लू में कोरोना ने दी दस्तक, मुंबई से लौटा युवक हुआ कोरोना पॉजिटिव
गौर रहे कि बीते दिनों बाहरी राज्यों से 700 से अधिक लोग जिला कुल्लू पहुंचे थे. सभी लोगों की कुल्लू के बजौरा क्षेत्र में सीनियर सेकेंडरी स्कूल में स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा जांच की गई. उसके बाद ही उन्हें विभिन्न क्वारंटाइन सेंटर की ओर भेजा गया था. वहीं, ग्रीन जोन में शुमार रहे कुल्लू में कोरोना पॉजिटिव का एक मामला आने के बाद लोगों में भी हड़कंप की स्थिति बनी हुई है.
ये भी पढ़ें: प्लास्टिक रोकेगा कोरोना की रफ्तार, ऑटो चालक ने निकाली तरकीब