ETV Bharat / state

कुल्लू में आज से लगेगा दस घंटे का नाइट कर्फ्यू, अवहेलना पर होगी कार्रवाई

कुल्लू में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में सोमवार को कैबिनेट बैठक में कुल्लू में भी नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया गया है. नाइट कर्फ्यू के तहत रात 8 बजे के बाद दुकानों, ढाबों व होटलों को बंद करना होगा. हालांकि नाइट कर्फ्यू का असर पहले से तय हुई शादियों पर पड़ सकता है.

कुल्लू में नाइट कर्फ्यू
कुल्लू में नाइट कर्फ्यू
author img

By

Published : Nov 24, 2020, 3:54 PM IST

कुल्लू: जिला कुल्लू में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में सोमवार को कैबिनेट की बैठक में कुल्लू में नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया गया है. जिले में मंगलवार से रात को 10 घंटों का कर्फ्यू लगना शुरू हो जाएगा. ऐसे में एक बार फिर रात आठ बजते ही दुकानों, ढाबों और होटलों को बंद करना पड़ेगा. रात को लोग अब होटलों में बैठकर पार्टी नहीं कर सकेंगे.

8 बजे के बाद खाली होंगे बाजार

गौर रहे कि जिले में अब शादियों से लेकर हर जगहों पर सार्वजनिक समारोहों में खूब रौनक देखने को मिल रही थी, लेकिन अब यह भीड़ कम हो जाएगी. नाइट कर्फ्यू के तहत रात 8 बजे के बाद दुकानों, ढाबों व होटलों को बंद करना होगा. 8 बजे के बाद कोई भी व्यक्ति अनावश्यक रूप से नहीं घूम सकेगा. कोरोना को लेकर गाइडलाइन न मानने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जाएगी. हालांकि नाइट कर्फ्यू का असर पहले से तय हुई शादियों पर पड़ सकता है.

वीडियो रिपोर्ट.

कर्फ्यू के नियमों का पालन करने की अपील

एसपी कुल्लू गौरव सिंह का कहना है कि प्रदेश सरकार से मिले निर्देशों के बाद अब नाइट कर्फ्यू शुरू कर दिया गया है, जिसके चलते बजौरा में नाका स्थापित किया गया है और वहां पर वाहनों को रोका जाएगा. वहीं उन्होंने आम जनता से भी आग्रह किया है कि वे नाइट कर्फ्यू के नियमों का पालन करें. गौर रहे कि जिला कुल्लू में भी लगातार को रोना के मामले बढ़ रहे हैं, जिसके चलते कैबिनेट की बैठक में नाइट कर्फ्यू लगाने का निर्णय लिया गया है.

कुल्लू: जिला कुल्लू में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में सोमवार को कैबिनेट की बैठक में कुल्लू में नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया गया है. जिले में मंगलवार से रात को 10 घंटों का कर्फ्यू लगना शुरू हो जाएगा. ऐसे में एक बार फिर रात आठ बजते ही दुकानों, ढाबों और होटलों को बंद करना पड़ेगा. रात को लोग अब होटलों में बैठकर पार्टी नहीं कर सकेंगे.

8 बजे के बाद खाली होंगे बाजार

गौर रहे कि जिले में अब शादियों से लेकर हर जगहों पर सार्वजनिक समारोहों में खूब रौनक देखने को मिल रही थी, लेकिन अब यह भीड़ कम हो जाएगी. नाइट कर्फ्यू के तहत रात 8 बजे के बाद दुकानों, ढाबों व होटलों को बंद करना होगा. 8 बजे के बाद कोई भी व्यक्ति अनावश्यक रूप से नहीं घूम सकेगा. कोरोना को लेकर गाइडलाइन न मानने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जाएगी. हालांकि नाइट कर्फ्यू का असर पहले से तय हुई शादियों पर पड़ सकता है.

वीडियो रिपोर्ट.

कर्फ्यू के नियमों का पालन करने की अपील

एसपी कुल्लू गौरव सिंह का कहना है कि प्रदेश सरकार से मिले निर्देशों के बाद अब नाइट कर्फ्यू शुरू कर दिया गया है, जिसके चलते बजौरा में नाका स्थापित किया गया है और वहां पर वाहनों को रोका जाएगा. वहीं उन्होंने आम जनता से भी आग्रह किया है कि वे नाइट कर्फ्यू के नियमों का पालन करें. गौर रहे कि जिला कुल्लू में भी लगातार को रोना के मामले बढ़ रहे हैं, जिसके चलते कैबिनेट की बैठक में नाइट कर्फ्यू लगाने का निर्णय लिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.