ETV Bharat / state

फोरलेन प्रभावितों से NHAI अधिकारी और SDM ने की मुलाकात, नुकसान की भरपाई का दिया आश्वासन - एसडीएम कुल्लू न्यूज

कुल्लू के मुख्यालय के साथ लगती पुईद पंचायत के चौकी डोभी में फोरलेन के निर्माण के दौरान कुछ घरों और रास्तों को भी नुकसान पहुंचा था. जिसका निरीक्षण एनएचएआई और जिला प्रशासन की संयुक्त कमेटी के द्वारा किया गया. वहीं, प्रभावित ग्रामीणों को भी नुकसान की भरपाई जल्द देने का आश्वासन दिया गया.

SDM kullu
SDM kullu
author img

By

Published : Dec 11, 2020, 4:27 PM IST

कुल्लू: जिला कुल्लू के मुख्यालय के साथ लगती पुईद पंचायत के चौकी डोभी में फोरलेन के निर्माण के दौरान कुछ घरों और रास्तों को भी नुकसान पहुंचा था. जिसका निरीक्षण एनएचएआई और जिला प्रशासन की संयुक्त कमेटी के द्वारा किया गया. वहीं, प्रभावित ग्रामीणों को भी नुकसान की भरपाई जल्द देने का आश्वासन दिया गया. जिला प्रशासन की ओर से शुक्रवार को एसडीएम कुल्लू डॉ. अमित गुलेरिया भी इस दौरे पर मौजूद रहे. वहीं, संयुक्त टीम ने चौकी डोभी और साथ लगते इलाकों का निरीक्षण किया.

करीब 20 घरों को पहुंचा नुकसान

बता दें कि फोरलेन के निर्माण के दौरान यहां करीब 20 घरों को नुकसान पहुंचा है और डंगे खिसकने के कारण अभी भी कई मकान खतरे की जद में है. वहीं, स्थानीय ग्रामीणों ने भी इस दौरान कमेटी के समक्ष अपना रोष जताया.

वीडियो.

डंगे लगाने की मांग

प्रभावित परिवारों का कहना है कि पिछले लंबे समय से यहां पर भूस्खलन की समस्या पेश आ रही है और उनके घरों की ओर जाने वाले रास्ते भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं, लेकिन हर बार कमेटी द्वारा निरीक्षण कर वापस चली जाती है और उनकी समस्या वैसी की वैसी ही बनी हुई है. ऐसे में ग्रामीणों के नुकसान को देखते हुए यहां जल्द से जल्द डंगे लगाए जाएं और उनके घरों व जमीन को भी बचाया जाए.

पंचायत चुनावों का बहिष्कार

पुईद पंचायत की प्रधान निर्मला का कहना है कि ग्रामीणों में एनएचएआई के खिलाफ काफी रोष है. फोरलेन के निर्माण के कार्य के चलते कई लोग यहां से विस्थापित भी हुए हैं. वहीं, अब ग्रामीणों ने यह चेतावनी भी दी है कि जल्द ही अगर उनकी मांगें नहीं मानी गई तो वे आने वाले पंचायत चुनावों का भी बहिष्कार करेंगे.

नुकसान की रिपोर्ट जल्द भेजी जाएगी

एसडीएम कुल्लू डॉ. अमित गुलेरिया का कहना है कि एनएचएआई और जिला प्रशासन की संयुक्त टीम ने उसको का दौरा किया है और नुकसान की रिपोर्ट भी अब जल्द ही सरकार द्वारा गठित कमेटी को भेजी जा रही है ताकि ग्रामीणों की समस्या का जल्द समाधान हो सके. गौर रहे कि बीते साल भी बरसात के मौसम में भूस्खलन के कारण कई लोगों के मकानों में दरारें आ गई थी, तो कुछ लोगों को मजबूरन विस्थापित होना पड़ा था.

पढ़ें: सिरमौर के एक पहलवान को बकरे ने बनाया लखपति

कुल्लू: जिला कुल्लू के मुख्यालय के साथ लगती पुईद पंचायत के चौकी डोभी में फोरलेन के निर्माण के दौरान कुछ घरों और रास्तों को भी नुकसान पहुंचा था. जिसका निरीक्षण एनएचएआई और जिला प्रशासन की संयुक्त कमेटी के द्वारा किया गया. वहीं, प्रभावित ग्रामीणों को भी नुकसान की भरपाई जल्द देने का आश्वासन दिया गया. जिला प्रशासन की ओर से शुक्रवार को एसडीएम कुल्लू डॉ. अमित गुलेरिया भी इस दौरे पर मौजूद रहे. वहीं, संयुक्त टीम ने चौकी डोभी और साथ लगते इलाकों का निरीक्षण किया.

करीब 20 घरों को पहुंचा नुकसान

बता दें कि फोरलेन के निर्माण के दौरान यहां करीब 20 घरों को नुकसान पहुंचा है और डंगे खिसकने के कारण अभी भी कई मकान खतरे की जद में है. वहीं, स्थानीय ग्रामीणों ने भी इस दौरान कमेटी के समक्ष अपना रोष जताया.

वीडियो.

डंगे लगाने की मांग

प्रभावित परिवारों का कहना है कि पिछले लंबे समय से यहां पर भूस्खलन की समस्या पेश आ रही है और उनके घरों की ओर जाने वाले रास्ते भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं, लेकिन हर बार कमेटी द्वारा निरीक्षण कर वापस चली जाती है और उनकी समस्या वैसी की वैसी ही बनी हुई है. ऐसे में ग्रामीणों के नुकसान को देखते हुए यहां जल्द से जल्द डंगे लगाए जाएं और उनके घरों व जमीन को भी बचाया जाए.

पंचायत चुनावों का बहिष्कार

पुईद पंचायत की प्रधान निर्मला का कहना है कि ग्रामीणों में एनएचएआई के खिलाफ काफी रोष है. फोरलेन के निर्माण के कार्य के चलते कई लोग यहां से विस्थापित भी हुए हैं. वहीं, अब ग्रामीणों ने यह चेतावनी भी दी है कि जल्द ही अगर उनकी मांगें नहीं मानी गई तो वे आने वाले पंचायत चुनावों का भी बहिष्कार करेंगे.

नुकसान की रिपोर्ट जल्द भेजी जाएगी

एसडीएम कुल्लू डॉ. अमित गुलेरिया का कहना है कि एनएचएआई और जिला प्रशासन की संयुक्त टीम ने उसको का दौरा किया है और नुकसान की रिपोर्ट भी अब जल्द ही सरकार द्वारा गठित कमेटी को भेजी जा रही है ताकि ग्रामीणों की समस्या का जल्द समाधान हो सके. गौर रहे कि बीते साल भी बरसात के मौसम में भूस्खलन के कारण कई लोगों के मकानों में दरारें आ गई थी, तो कुछ लोगों को मजबूरन विस्थापित होना पड़ा था.

पढ़ें: सिरमौर के एक पहलवान को बकरे ने बनाया लखपति

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.