ETV Bharat / state

मनाली: हामटा में इस दिन होंगे राष्ट्रीय स्कीइंग और स्नो बोर्डिंग प्रतियोगिता के लिए ट्रायल - अटल टनल रोहतांग

हिमाचल प्रदेश शीतकालीन खेल एसोसिएशन (एचपीडब्ल्यूजीए) ने जूनियर और सीनियर वर्ग की स्कीइंग और स्नो बोर्डिंग प्रतियोगिता का स्थान हामटा में तय कर दिया है. इसके लिए प्रदेश की टीम का चयन 31 जनवरी और एक फरवरी को होगा. वहीं, विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 16 फरवरी से यह राष्ट्रीय स्कीइंग और स्नो बोर्डिंग प्रतियोगिता शुरू होगी.

hamta pass
हामटा पास
author img

By

Published : Jan 27, 2021, 6:00 PM IST

कुल्लू: पर्यटन नगरी मनाली के हामटा में जूनियर और सीनियर वर्ग की राष्ट्रीय स्कीइंग और स्नो बोर्डिंग प्रतियोगिता आयोजितो होने जा रही है. इसके लिए प्रदेश की टीम का चयन 31 जनवरी और एक फरवरी को होगा. हिमाचल प्रदेश शीतकालीन खेल एसोसिएशन (एचपीडब्ल्यूजीए) ने जूनियर और सीनियर वर्ग की स्कीइंग और स्नो बोर्डिंग प्रतियोगिता का स्थान तय कर दिया है. वहीं, विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 16 फरवरी से यह राष्ट्रीय स्कीइंग और स्नो बोर्डिंग प्रतियोगिता शुरू होगी.

बीते दिनों मनाली में बर्फबारी होने से प्रदेश के विंटर गेम्स एसोसिएशन ने प्रसिद्ध पर्यटन स्थल हामटा में प्रतियोगिता करवाने का निर्णय लिया है. इसी वर्ष होने वाले राष्ट्रीय स्तरीय खेलों के लिए हिमाचल टीम का चयन इस प्रतियोगिता के आधार पर होगा.

लाहौल के युवा मायूस

बर्फ से लकदक शीत मरुस्थल लाहौल स्पीति में स्की स्लोप तलाशने बीते दिनों स्की एंड स्नो बोर्डिंग इंडिया के महासचिव की अगुवाई में एचपीडब्ल्यूजीए की टीम चंद्राघाटी के सिस्सू, खांगसर और गोंधला का दौरा कर चुकी है. यहां पर प्रतियोगिता करवाने के लिए स्थानीय क्लब और पंचायत प्रतिनिधियों से बातचीत कर स्थान और तारीख तय होनी थी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका. अटल टनल रोहतांग के बाद पहली बार लाहौल के स्थानीय युवाओं को साहसिक खेलों में अपने हुनर को दिखाने का मौका मिल रहा था, लेकिन प्रतियोगिता स्थल बदलने से उनके हाथ मायूसी ही लगी है.

मनाली में अपना हुनर दिखाएं युवा

स्की एंड स्नो बोर्डिंग इंडिया के महासचिव रूपचंद नेगी ने कहा कि अटल टनल खुलने के बाद लाहौल के प्रतिभागी भी मनाली पहुंचकर अपने हुनर को दिखाकर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में जा सकते हैं. हिमाचल प्रदेश शीतकालीन खेल एसोसिएशन के अध्यक्ष लुदर चंद ठाकुर ने कहा कि आगामी समय में लाहौल में भी साहसिक गतिविधियों को चलाया जाएगा. कहा कि खिलाड़ी अधिक जानकारी के लिए एचपीडब्ल्यूजीए महासचिव से संपर्क कर सकते हैं.

पढ़ें: किन्नौर में आज भी लकड़ी के 'लॉकर' में अनाज रखते हैं लोग, सालों साल खराब नहीं होता राशन

कुल्लू: पर्यटन नगरी मनाली के हामटा में जूनियर और सीनियर वर्ग की राष्ट्रीय स्कीइंग और स्नो बोर्डिंग प्रतियोगिता आयोजितो होने जा रही है. इसके लिए प्रदेश की टीम का चयन 31 जनवरी और एक फरवरी को होगा. हिमाचल प्रदेश शीतकालीन खेल एसोसिएशन (एचपीडब्ल्यूजीए) ने जूनियर और सीनियर वर्ग की स्कीइंग और स्नो बोर्डिंग प्रतियोगिता का स्थान तय कर दिया है. वहीं, विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 16 फरवरी से यह राष्ट्रीय स्कीइंग और स्नो बोर्डिंग प्रतियोगिता शुरू होगी.

बीते दिनों मनाली में बर्फबारी होने से प्रदेश के विंटर गेम्स एसोसिएशन ने प्रसिद्ध पर्यटन स्थल हामटा में प्रतियोगिता करवाने का निर्णय लिया है. इसी वर्ष होने वाले राष्ट्रीय स्तरीय खेलों के लिए हिमाचल टीम का चयन इस प्रतियोगिता के आधार पर होगा.

लाहौल के युवा मायूस

बर्फ से लकदक शीत मरुस्थल लाहौल स्पीति में स्की स्लोप तलाशने बीते दिनों स्की एंड स्नो बोर्डिंग इंडिया के महासचिव की अगुवाई में एचपीडब्ल्यूजीए की टीम चंद्राघाटी के सिस्सू, खांगसर और गोंधला का दौरा कर चुकी है. यहां पर प्रतियोगिता करवाने के लिए स्थानीय क्लब और पंचायत प्रतिनिधियों से बातचीत कर स्थान और तारीख तय होनी थी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका. अटल टनल रोहतांग के बाद पहली बार लाहौल के स्थानीय युवाओं को साहसिक खेलों में अपने हुनर को दिखाने का मौका मिल रहा था, लेकिन प्रतियोगिता स्थल बदलने से उनके हाथ मायूसी ही लगी है.

मनाली में अपना हुनर दिखाएं युवा

स्की एंड स्नो बोर्डिंग इंडिया के महासचिव रूपचंद नेगी ने कहा कि अटल टनल खुलने के बाद लाहौल के प्रतिभागी भी मनाली पहुंचकर अपने हुनर को दिखाकर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में जा सकते हैं. हिमाचल प्रदेश शीतकालीन खेल एसोसिएशन के अध्यक्ष लुदर चंद ठाकुर ने कहा कि आगामी समय में लाहौल में भी साहसिक गतिविधियों को चलाया जाएगा. कहा कि खिलाड़ी अधिक जानकारी के लिए एचपीडब्ल्यूजीए महासचिव से संपर्क कर सकते हैं.

पढ़ें: किन्नौर में आज भी लकड़ी के 'लॉकर' में अनाज रखते हैं लोग, सालों साल खराब नहीं होता राशन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.