ETV Bharat / state

प्रदेश में लोगों को मिल रहा जनमंच का फायदा, हिमाचल में अब तक 28,875 शिकायतों का हुआ निपटारा - लाहौल स्पीति

बरागटा ने कहा प्रदेश में जनमंच दूारा 28875 शिकायतों का हुआ निपटारा. जिला में संचार सेवाओं को दुरस्त करने का मामला भी मुख्यमंत्री दूारा भारत सरकार के समक्ष उठाया जाएगा. प्रदेश सरकार जनजातीय क्षेत्र के लोगों की समस्याओं का समाधान करने में सक्षम हैं ओर जनमंच कार्यक्रम जनता के लिए बहुत कारगर साबित हो रहा है.

Narendra baragata attends the public meeting
author img

By

Published : Jul 5, 2019, 1:56 PM IST

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में जनमंच के माध्यम से जनता की समस्याओं को सुना और मौके पर ही अधिकांश का निपटारा किया जा रहा है. विधानसभा के मुख्य सचेतक व जनमंच के प्रदेश संयोजक नरेंद्र बरागटा ने केलंग में जनमंच कार्यक्रम की बैठक में अध्यक्षता की. बैठक में उन्होंने बताया कि अब तक हिमाचल में हुए जनमंचों में कुल 32316 शिकायतें मिली है, जिनमें से 28875 शिकायतों का निपटारा हो चुका है. उन्होंने कहा कि जनमंच कार्यक्रमों के जरिए जनता की समस्याओं का समाधान आसानी से घर बैठे ही हो रहा है और लाहौल स्पीति जैसे बोर्डर क्षेत्र में जिला प्रशासन द्वारा बेहतर कार्य किया जा रहा है.

बरागटा ने कहा कि जनमंच के जरिए चलाई गई वभिन्न योजनाएं जैसे 'बेटी है अनमोल योजना' येजना में 5446, डिजीटल राशन कार्ड 515358, गृहणी सुविधा योजना में 45599, जनधन योजना में 140205, किसान क्रेडिट कार्ड में 167431, मातृ शिशु टीकाकरण में 40681, सामाजिक सुरक्षा पेंशन में 210733 लोगों को फायदा मिला है.

ये भी पढ़ें- बजट में दिखेगी आर्थिक सर्वेक्षण की परछाई: सुब्रमण्यम

बरागटा ने कहा कि लाहौल स्पीति में कठिन भौगोलिक परिस्थितियों होने के बावजूद भी अधिकारी योजनाओं को आम लोगों तक पहुंचाने का बेहतर प्रयास कर रहे हैं. बैठक में अध्यक्ष ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनमंच में जो भी काम करने की बात हो, उसे निर्धारित समय पर पूरा किया जाए.

बरागटा ने यह भी कहा, कि भविष्य में सीमा सड़क संगठन और भारत संचार निगम लिमेटिड के अधिकारियों की भागीदारी भी जनमंचों में सुनिश्चित की जाएगी. उन्होंने मुख्य सचिव और जिला उपायुक्तों को जनमंच में आई शिकायतों पर हुई कार्रवाई की समीक्षा करने के भी निर्देश दिए ओर बताया कि मुख्यमंत्री स्वयं भी जनमंच की समीक्षा करते हैं.

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में जनमंच के माध्यम से जनता की समस्याओं को सुना और मौके पर ही अधिकांश का निपटारा किया जा रहा है. विधानसभा के मुख्य सचेतक व जनमंच के प्रदेश संयोजक नरेंद्र बरागटा ने केलंग में जनमंच कार्यक्रम की बैठक में अध्यक्षता की. बैठक में उन्होंने बताया कि अब तक हिमाचल में हुए जनमंचों में कुल 32316 शिकायतें मिली है, जिनमें से 28875 शिकायतों का निपटारा हो चुका है. उन्होंने कहा कि जनमंच कार्यक्रमों के जरिए जनता की समस्याओं का समाधान आसानी से घर बैठे ही हो रहा है और लाहौल स्पीति जैसे बोर्डर क्षेत्र में जिला प्रशासन द्वारा बेहतर कार्य किया जा रहा है.

बरागटा ने कहा कि जनमंच के जरिए चलाई गई वभिन्न योजनाएं जैसे 'बेटी है अनमोल योजना' येजना में 5446, डिजीटल राशन कार्ड 515358, गृहणी सुविधा योजना में 45599, जनधन योजना में 140205, किसान क्रेडिट कार्ड में 167431, मातृ शिशु टीकाकरण में 40681, सामाजिक सुरक्षा पेंशन में 210733 लोगों को फायदा मिला है.

ये भी पढ़ें- बजट में दिखेगी आर्थिक सर्वेक्षण की परछाई: सुब्रमण्यम

बरागटा ने कहा कि लाहौल स्पीति में कठिन भौगोलिक परिस्थितियों होने के बावजूद भी अधिकारी योजनाओं को आम लोगों तक पहुंचाने का बेहतर प्रयास कर रहे हैं. बैठक में अध्यक्ष ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनमंच में जो भी काम करने की बात हो, उसे निर्धारित समय पर पूरा किया जाए.

बरागटा ने यह भी कहा, कि भविष्य में सीमा सड़क संगठन और भारत संचार निगम लिमेटिड के अधिकारियों की भागीदारी भी जनमंचों में सुनिश्चित की जाएगी. उन्होंने मुख्य सचिव और जिला उपायुक्तों को जनमंच में आई शिकायतों पर हुई कार्रवाई की समीक्षा करने के भी निर्देश दिए ओर बताया कि मुख्यमंत्री स्वयं भी जनमंच की समीक्षा करते हैं.

Intro:प्रदेश में जनमंच की 28875 शिकायतों का हुआ निपटारा:बरागटा Body:

हिमाचल में हुए अब तक के जनमंचों में कुल 32316 शिकायते मिली है जिनमें से 28875 शिकायतों का निपटारा हो चुका है। यह जानकारी विधानसभा के मुख्य सचेतक एवं जनमंच के प्रदेश संयोजक नरेंद्र बरागटा ने उपायुक्त कार्यालय के सभागार केलंग में जनमंच कार्यक्रम की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। बरागटा ने बताया कि हिमाचल में जनमंच कार्यक्रमों के जरिए जनता की समस्याओं का निपटारा घरद्वार पर हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि लाहौल स्पीति जैसे बोर्डर क्षेत्र में जिला प्रशासन द्वारा बेहतर कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जनमंच के जरिए बेटी है अनमोल योजना में 5446, डिजीटल राशन कार्ड 515358, गृहणी सुविधा योजना में 45599, जनधन योजना में 140205, किसान के्रडिट कार्ड में 167431, मातृ शिशु टीकाकरण 40681, सामाजिक सुरक्षा पैंशन 210733 से प्रदेश के लोगों को फायदा मिला है। बरागटा ने कहा कि लाहौल स्पीति जटिल भोगोलिक परिस्थितियों के बावजूद अधिकारी सरकारी योजनाओं को धरातल पर लागू करने में बेहतर प्रयास कर रहे हैं। वहीं प्री जनमंच के माध्यम से घरद्वार पर ही लोगों की समस्याओं का समाधान हो रहा है। उन्होंने कहा कि जिला में संचार सेवाओं को दुरस्त करने के लिए मामला मुख्यमंत्री के जरिए भारत सरकार के समक्ष उठाया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेष सरकार जनजातीय क्षेत्र के लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए प्रयासरत है तथा यहां जनमंच कार्यक्रम कारगर साबित हो रहा है। बरागटा ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनमंच में जो भी बचनबद्वता करते हैं उसे निर्धारित समय पर पूरा करें ताकि दूर दराज क्षेत्र के लोगों को घर द्वार पर सरकार की योजनाओं व कार्यक्रमों का लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि प्रदेश स्तर पर मुख्यमंत्री स्वयं जनमंच की समीक्षा करते हैं। प्रदेश सरकार द्वारा मुख्य सचिव तथा जिला के उपायुक्तों को भी जनमंच में आई षिकायतों पर हुई कार्यवाही की समीक्षा करने के निर्देश दिए गए हैं। Conclusion:बरागटा ने कहा कि समीक्षा बैठक को अधिकारी गंभीरता से लें। बरागटा ने कहा कि भविष्य में सीमा सडक संगठन और भारत संचार निगम लिमेटिड के अधिकारियों की जनमंचों में भागीदारी सुनिष्चत की जाएगी। ग्रामीण विकास विभाग के संयुक्त निदेशक ज्ञान सागर नेगी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह जनमंच में प्राप्त लोगों की शिकायतों और मांगों को अलग अलग फार्मेट में लें।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.