कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में जनमंच के माध्यम से जनता की समस्याओं को सुना और मौके पर ही अधिकांश का निपटारा किया जा रहा है. विधानसभा के मुख्य सचेतक व जनमंच के प्रदेश संयोजक नरेंद्र बरागटा ने केलंग में जनमंच कार्यक्रम की बैठक में अध्यक्षता की. बैठक में उन्होंने बताया कि अब तक हिमाचल में हुए जनमंचों में कुल 32316 शिकायतें मिली है, जिनमें से 28875 शिकायतों का निपटारा हो चुका है. उन्होंने कहा कि जनमंच कार्यक्रमों के जरिए जनता की समस्याओं का समाधान आसानी से घर बैठे ही हो रहा है और लाहौल स्पीति जैसे बोर्डर क्षेत्र में जिला प्रशासन द्वारा बेहतर कार्य किया जा रहा है.
बरागटा ने कहा कि जनमंच के जरिए चलाई गई वभिन्न योजनाएं जैसे 'बेटी है अनमोल योजना' येजना में 5446, डिजीटल राशन कार्ड 515358, गृहणी सुविधा योजना में 45599, जनधन योजना में 140205, किसान क्रेडिट कार्ड में 167431, मातृ शिशु टीकाकरण में 40681, सामाजिक सुरक्षा पेंशन में 210733 लोगों को फायदा मिला है.
ये भी पढ़ें- बजट में दिखेगी आर्थिक सर्वेक्षण की परछाई: सुब्रमण्यम
बरागटा ने कहा कि लाहौल स्पीति में कठिन भौगोलिक परिस्थितियों होने के बावजूद भी अधिकारी योजनाओं को आम लोगों तक पहुंचाने का बेहतर प्रयास कर रहे हैं. बैठक में अध्यक्ष ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनमंच में जो भी काम करने की बात हो, उसे निर्धारित समय पर पूरा किया जाए.
बरागटा ने यह भी कहा, कि भविष्य में सीमा सड़क संगठन और भारत संचार निगम लिमेटिड के अधिकारियों की भागीदारी भी जनमंचों में सुनिश्चित की जाएगी. उन्होंने मुख्य सचिव और जिला उपायुक्तों को जनमंच में आई शिकायतों पर हुई कार्रवाई की समीक्षा करने के भी निर्देश दिए ओर बताया कि मुख्यमंत्री स्वयं भी जनमंच की समीक्षा करते हैं.