कुल्लू: देश में कोरोना वायरस के संक्रमण से सरकार लोगों की सुरक्षा के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. इसी कड़ी में नगर परिषद कुल्लू ने 1 से लेकर 11 वार्ड में घर-घर जाकर मास्क और सेनिटाइजर बांटे.
नगर परिषद कुल्लू के उपाध्यक्ष गोपाल कृष्ण महंत ने बताया कि नगर परिषद के सभी 11 वार्ड में 5 हजार से अधिक परिवारों को घर-घर जाकर मास्क बांटे जा रहे हैं. साथ ही सभी को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव को लेकर जागरूक किया जा रहा है.
गोपाल कृष्ण महंत ने कहा कि सदर विधायक सुंदर सिंह ठाकुर और स्थानीय प्रशासन ने नगर परिषद को उत्तम क्वालिटी का सेनिटाइजर मुहैया करवाया है, जिससे लोगों की सुरक्षा के मद्देनजर सभी परिवारों को घर-घर सेनिटाइजर और मास्क बांटे जा रहे हैं.
वहीं, उन्होंने शहर वासियों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना वायरस को लेकर किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान ना दें. साथ ही लोगों को कर्फ्यू के चलते खाद्य पदार्थ भी उपलब्ध करवाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि कर्फ्यू के चलते लोग सरकार द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का पालन करें.