कुल्लू: क्षेत्रीय अस्पताल ढालपुर का सदर विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने बुधवार को निरीक्षण किया. विधायक ने अस्पताल में कोरोना वायरस से निपटने की तैयारियों की समीक्षा की. इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुशील चंद्र शर्मा भी उपस्थित रहे.
विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने कुल्लू अस्पताल में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए बनाए गए आइसोलेशन वार्ड व अन्य सुविधाओं का जायजा लिया. वहीं, स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी टोल फ्री नंबर पर भी कॉल कर सुविधाओं की जानकारी ली. विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने आइसोलेशन वार्ड का दौरा करते हुए स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी जा रही सुविधाओं पर संतोष जताया है.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुशील चंद्र शर्मा ने विधायक सुंदर सिंह को जानकारी दी कि कुल्लू अस्पताल में भी 10 बिस्तरों का प्रबंध किया गया है और पैरा मेडिकल टीम को कोरोना वायरस से निपटने के बारे में पूरी ट्रेनिंग दी जा चुकी है. अस्पताल में 2 थर्मल स्कैनर के माध्यम से वायरस की जांच की जा रही है.
विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने कहा कि अस्पताल में किए गए प्रबंध बेहतर हैं और स्वास्थ्य विभाग द्वारा टोल फ्री नंबर पर दी गई जानकारी से वे संतुष्ट हैं. कोरोना वायरस से घबराने की जरूरत नहीं है, सावधानी बरतें.
गौर रहे कि कुल्लू समेत हिमाचल कोरोना का कोई भी मामला सामने नहीं आया है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से सावधानियां बरती जा रही है.