कुल्लू: जिला में भारतीय सेना के वीर सपूतों की शहादत को श्रद्धांजलि न देने वाले कुछ शीर्ष अधिकारियों पर कुल्लू के विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने सरकार से कार्रवाई की मांग की है.
कुल्लू के विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने कहा कि बीते दिनों जिला कुल्लू के दो जवान सेना में ड्यूटी के दौरान शहीद हो गए थे. उनकी शहादत से प्रदेश के लोगों में जहां गर्व है तो वहीं युवा सैनिकों के जाने का गम भी जनता के दिलों में है. ऐसे में प्रदेशभर की जनता ने उनके सम्मान में उन्हें श्रद्धांजलि भी अर्पित की. सुंदर सिंह ठाकुर ने कहा कि जिला में कुछ शीर्ष अधिकारी उनके दाह संस्कार और उनके परिजनों को सांत्वना देने के लिए भी नहीं पहुंचे, जो गलत है. प्रदेश सरकार को इन सभी अधिकारियों पर कड़ा संज्ञान लेना चाहिए.
सुंदर सिंह ने कहा कि दोनों ही सैनिक युवा थे. जिन्होंने अपने प्राण देश के लिए न्योछावार कर दिए, लेकिन शीर्ष अधिकारियों द्वारा उन्हें श्रद्धांजलि ना दिए जाने से लोगों के दिलों को भी ठेस पहुंची है. ऐसे में सरकार को भी कड़ा कदम उठाना चाहिए.
गौर रहे कि जिला कुल्लू के रहने वाले 2 जवान सेना में ड्यूटी के दौरान शहीद हुए थे. ऐसे में श्रद्धांजलि के लिए वन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर भी मौजूद रहे थे. वहीं कुछ अधिकारियों के मौके पर न पहुंचने पर यह कारण चर्चा का विषय बन गया है.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में कहां कैसा रहेगा मौसम, जानिए यहां