कुल्लू: जिला कुल्लू की पार्वती घाटी के मणिकर्ण में गलू पुल के पास पार्वती में बहे दिल्ली 20 वर्षीय पर्यटक की सोमवार को ड्रोन से तलाश की जा रही है. पार्वती नदी गहरी होने के कारण इसमें लापता को तलाश करना आसान नहीं है. ऐसे में अब पुलिस ड्रोन का सहारा ले रही है.
लगातार दूसरे दिन पार्वती नदी के किनारों पर रोहित पुत्र महिंद्र निवासी हाउस नंबर 182, गली नंबर 22, छतरपुर एनक्लेव पार्ट 2, नई दिल्ली की तलाश चलती रही. इसके लिए बाकायदा पुलिस ने रेस्क्यू टीम का भी सहारा लिया, लेकिन देर शाम तक पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली.
नदी में कई जगहों पर पानी काफी गहरी है
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने कहा कि नदी में कई जगहों पर पानी काफी गहरी है. इससे लापता युवक की तलाशी में दिक्कत हो रही है. युवक के परिजनों को घटना के संबंध में सूचित कर दिया गया है.
लापता युवक की तलाश जारी
उन्होंने कहा कि युवक रविवार को मणिकर्ण में गलू पुल के पास पार्वती नदी के किनारे बड़े पत्थर पर अपने दोस्तों के साथ बैठा था. इस बीच संतुलन बिगड़ने से वह पार्वती नदी में गिर गया. लापता युवक की तलाश जारी है.
ये भी पढे़ं- कुल्लू की पार्वती नदी में डूबा दिल्ली का युवक, पुलिस ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन