ETV Bharat / state

रामपुर कॉलेज में पढ़ने वाले निशांत नेगी का शव सतलुज नदी में मिला, परिजनों ने जताया हत्या का अंदेशा - missing boy nishant negi dead body

nishant negi dead body found in sutlej river: राजधानी शिमला के रामपुर में चाटी पुल के पास सतलुज नदी से रविवार शाम को एक युवक का शव मिला. मृतक की पहचान 30 दिन से लापता निशांत नेगी के रूप में हुई है. वहीं, निशांत नेगी के पिता बलविंदर सिंह ने शक जताया कि मेरे बेटे निशांत को मारकर नदी में फेंका गया है और उसके चेहरे को क्षतिग्रस्त किया गया. जानकारी में पता चला है कि मामला प्रेस प्रसंग का भी था ऐसे में पूरी जांच के बाद ही पूरी घटना का खुलासा हो पाएगा.

missing boy nishant negi dead body
निशांत नेगी (फाइल फोटो).
author img

By

Published : Jan 23, 2023, 5:52 PM IST

कुल्लू: जिला कुल्लू के ब्रो थाना के तहत सतलुज नदी में पुलिस की टीम ने एक युवक का शव बरामद किया है. तो वहीं अब युवक के परिजनों ने भी हत्या का अंदेशा व्यक्त किया है. युवकों के परिजनों ने इस बारे पुलिस थाना ब्रो में एक शिकायत पत्र भी सौंपा है. जिसमें उन्होंने अंदेशा जताया है कि किसी लड़की के परिजनों के द्वारा उनके बेटे निशांत की हत्या की गई है. अब पुलिस की टीम ने भी एक लड़की के परिजनों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

कुल्लू पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जिला किन्नौर सांगला के बरुआ निवासी बलविंदर सिंह ने पुलिस को बताया कि मेरा बेटा निशांत नेगी बीए-II में चाटी में किराए के मकान में रह कर पढ़ाई करता था और वो 30 दिन से लापता चल रहा था. उनके बेटे का किन्नौर से किसी ऊंची जाति की लड़की के साथ काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था. वो लड़की भी मृतक युवक निशांत के कमरे में अपनी सहेलियों का साथ आया जाया करती थी. एक दिन लड़की के फोन पर लड़की के मामा का फोन आया और फोन पर ही निशांत का लड़की के मामा के साथ झगड़ा हुआ. इसके बाद लड़की ने भी निशांत के साथ झगड़ा किया. लड़की ने कहा कि आज के बाद हमारे बीच कोई रिश्ता नहीं है. अब तेरे साथ न ही दोस्ती और न ही प्यार कर सकती हूं. क्योंकि मेरी और तुम्हारी जाति अलग-अलग है.

मृतक निशांत नेगी के पिता बलविंदर ने शक जताया कि मेरे बेटे निशांत को मारकर नदी में फेंका गया है और उसके चेहरे को क्षतिग्रस्त किया गया. लड़की के मामा और लड़की के पिता को तुरंत हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की जाए. मामले की पुष्टि डीएसपी आनी रविंद्र नेगी ने की है उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन करनी आरंभ कर दी है.

ये भी पढ़ें- संजीव गांधी ने संभाला शिमला एसपी का कार्यभार, नशे के खात्मे को बताया मुख्य प्राथमिकता

कुल्लू: जिला कुल्लू के ब्रो थाना के तहत सतलुज नदी में पुलिस की टीम ने एक युवक का शव बरामद किया है. तो वहीं अब युवक के परिजनों ने भी हत्या का अंदेशा व्यक्त किया है. युवकों के परिजनों ने इस बारे पुलिस थाना ब्रो में एक शिकायत पत्र भी सौंपा है. जिसमें उन्होंने अंदेशा जताया है कि किसी लड़की के परिजनों के द्वारा उनके बेटे निशांत की हत्या की गई है. अब पुलिस की टीम ने भी एक लड़की के परिजनों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

कुल्लू पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जिला किन्नौर सांगला के बरुआ निवासी बलविंदर सिंह ने पुलिस को बताया कि मेरा बेटा निशांत नेगी बीए-II में चाटी में किराए के मकान में रह कर पढ़ाई करता था और वो 30 दिन से लापता चल रहा था. उनके बेटे का किन्नौर से किसी ऊंची जाति की लड़की के साथ काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था. वो लड़की भी मृतक युवक निशांत के कमरे में अपनी सहेलियों का साथ आया जाया करती थी. एक दिन लड़की के फोन पर लड़की के मामा का फोन आया और फोन पर ही निशांत का लड़की के मामा के साथ झगड़ा हुआ. इसके बाद लड़की ने भी निशांत के साथ झगड़ा किया. लड़की ने कहा कि आज के बाद हमारे बीच कोई रिश्ता नहीं है. अब तेरे साथ न ही दोस्ती और न ही प्यार कर सकती हूं. क्योंकि मेरी और तुम्हारी जाति अलग-अलग है.

मृतक निशांत नेगी के पिता बलविंदर ने शक जताया कि मेरे बेटे निशांत को मारकर नदी में फेंका गया है और उसके चेहरे को क्षतिग्रस्त किया गया. लड़की के मामा और लड़की के पिता को तुरंत हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की जाए. मामले की पुष्टि डीएसपी आनी रविंद्र नेगी ने की है उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन करनी आरंभ कर दी है.

ये भी पढ़ें- संजीव गांधी ने संभाला शिमला एसपी का कार्यभार, नशे के खात्मे को बताया मुख्य प्राथमिकता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.