कुल्लू : डोहलूनाला टोल प्लाजा को लेकर राजनीतिक माहौल गरमा गया है. अब प्रदेश वन मंत्री ने भी इसको लेकर बयान दिया है. वन मंत्री गोविंद सिंह ने कहा कि कुछ लोग टोल प्लाजा की आड़ में राजनीति करने का प्रयास कर रहे हैं. टोल प्लाजा में लोगों की आपत्तियों को लेकर 26 नवंबर 2019 को उपायुक्त की ओर से समिति गठित की गई थी.
इस समिति की अनुशंसा को सरकार की ओर से गंभीरता से लिया जाना है. उन्होंने कहा कि इस विषय पर राहत प्राप्त करने के लिए प्रदेश सरकार लगातार केंद्र से पत्राचार कर रही है. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से बातचीत कर पत्र भी लिखा है.
पूर्व सरकार पांच वर्षों में क्षेत्र में विकास का कोई काम नहीं कर पाई. सत्ता परिवर्तन के साथ प्रदेश में होने वाले विकास को कुछ लोग पचा नहीं पा रहे हैं. प्रदेश में भाजपा सरकार बनने के बाद जहां कुल्लू-मनाली सड़क रिकॉर्ड समय में बनकर तैयार हुई है. पुलों को डबल लेन करने का कार्य तेजी से किया जा रहा है. इसके साथ ही कुल्लू-मनाली लेफ्ट बैंक सड़क को डबल लेन करने का कार्य भी जल्द किया जाएगा. सरकार ने पर्यटन, साहसिक खेलों जैसे परंपरागत व्यवसायों में युवाओं को बेहतर स्वरोजगार के अवसर प्रदान किए हैं.