कुल्लूः जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने सोमवार सुबह कुल्लू में आपदा प्रबंधन के प्रति आम लोगों को जागरुक करने और नशे के विरुद्ध संदेश देने के लिए मिनी मैराथन का आयोजन किया.
बता दें कि युवा सेवाएं एवं खेल विभाग, जिला रेडक्रॉस सोसाइटी, पुलिस, होमगार्ड, अन्य विभागों और संस्थाओं के सहयोग से आयोजित इस मिनी मैराथन में तीन अलग वर्गों में बड़ी संख्या में युवाओं के अलावा वरिष्ठ नागरिकों ने भी भाग लिया. महिला वर्ग में मेनका, पुरुषों में रमेश और वरिष्ठ नागरिकों में हेम सिंह पहले स्थान पर रहे.
जिलाधीश एवं डीडीएमए की अध्यक्ष डा. ऋचा वर्मा ने तीनों वर्गों के विजेताओं को नकद पुरस्कार, मैडल और प्रशस्ति पत्र प्रदान किए. अलग-अलग वर्गों में प्रथम पुरस्कार 5000 रुपये, द्वितीय 3000 और तृतीय पुरस्कार में 2000 रुपये के अलावा चौथे से दसवें स्थान पर रहे धावक-धाविकाओं को भी सांत्वना पुरस्कार के रूप में एक-एक हजार रुपये दिए गए.