ETV Bharat / state

DC के पास फरियाद लेकर पहुंचे ग्रामीण, बोले- लराकेलो वार्ड की समस्या को हल करे सरकार

कुल्लू के मुख्यालय के साथ लगते जिला परिषद के लराकेलो वार्ड की सदस्य अरुणा ठाकुर ग्रामीणों के साथ डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग से मिली. वहीं, प्रशासन के अधिकारियों से भी निवेदन किया गया कि जल्द इन मांगों को पूरा किया जाए ताकि घाटी की जनता को राहत मिल सके.

लराकेलो वार्ड की समस्या
लराकेलो वार्ड की समस्या
author img

By

Published : Aug 30, 2021, 12:53 PM IST

कुल्लू: जिला मुख्यालय के साथ लगते छरूडु में सड़क की खराब हालत को सुधारने और खराहल घाटी के लराकेलो के लिए बस सेवा (bus service) को जल्द शुरू करने की अब घाटी के लोगों ने मांग रखी है. वहीं, अगर जल्द मांग पूरी नहीं हुई तो ग्रामीणों को मजबूरी में प्रदर्शन का रास्ता भी अपनाना पड़ सकता है.

दरअसल, जिला कुल्लू के मुख्यालय के साथ लगते जिला परिषद के लराकेलो वार्ड की सदस्य अरुणा ठाकुर ग्रामीणों के साथ डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग (DC Kullu Ashutosh Garg) से मिली. वहीं, प्रशासन के अधिकारियों से भी निवेदन किया गया कि जल्द इन मांगों को पूरा किया जाए ताकि घाटी की जनता को राहत मिल सके.

वीडियो.

जिला परिषद के लराकेलो वार्ड की सदस्य अरुणा ठाकुर ने मांग पत्र सौंपते हुए कहा कि छरूडु में सड़क की हालत काफी खराब है और सेब सीजन (Apple Season) भी इन दिनों घाटी में चला हुआ है. जिस कारण बागवानों को खासी परेशानी उठानी पड़ रही है. इसके अलावा खराहल घाटी के लरोकेलो के लिए भी निगम की बस सेवा लंबे समय से बंद पड़ी हुई है. बस सेवा न होने के कारण ग्रामीणों को पैदल ही अपने घरों तक सफर करना पड़ रहा है. इसके अलावा न्यूली ग्राहन सड़क भी पिछले 27 सालों से बस की आवाजाही के लिए पास की गई है, लेकिन वहां भी बस सुविधा शुरू नहीं की गई है.

जिला परिषद सदस्य अरुणा ठाकुर ने बताया कि इस मुद्दे को लेकर ग्रामीणों ने पहले भी प्रशासन को अवगत करवाया था. अब ग्रामीण यह चाहते हैं कि जल्द इन सभी समस्याओं का समाधान किया जाए. उन्होंने कहा कि अगर उनकी समस्याओं का जल्द समाधान नहीं हुआ तो ग्रामीण प्रशासन और सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने पर मजबूर हो जाएंगे.

ये भी पढ़ें- हिमाचल में 24 सितंबर को सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में हड़ताल, सीटू ने सरकार को दी ये चेतावनी

ये भी पढ़ें: इस मंदिर में कृष्णा के साथ विराजमान हैं मीरा, आज भी सुनाई देती है घुंघरुओं की आवाज!

कुल्लू: जिला मुख्यालय के साथ लगते छरूडु में सड़क की खराब हालत को सुधारने और खराहल घाटी के लराकेलो के लिए बस सेवा (bus service) को जल्द शुरू करने की अब घाटी के लोगों ने मांग रखी है. वहीं, अगर जल्द मांग पूरी नहीं हुई तो ग्रामीणों को मजबूरी में प्रदर्शन का रास्ता भी अपनाना पड़ सकता है.

दरअसल, जिला कुल्लू के मुख्यालय के साथ लगते जिला परिषद के लराकेलो वार्ड की सदस्य अरुणा ठाकुर ग्रामीणों के साथ डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग (DC Kullu Ashutosh Garg) से मिली. वहीं, प्रशासन के अधिकारियों से भी निवेदन किया गया कि जल्द इन मांगों को पूरा किया जाए ताकि घाटी की जनता को राहत मिल सके.

वीडियो.

जिला परिषद के लराकेलो वार्ड की सदस्य अरुणा ठाकुर ने मांग पत्र सौंपते हुए कहा कि छरूडु में सड़क की हालत काफी खराब है और सेब सीजन (Apple Season) भी इन दिनों घाटी में चला हुआ है. जिस कारण बागवानों को खासी परेशानी उठानी पड़ रही है. इसके अलावा खराहल घाटी के लरोकेलो के लिए भी निगम की बस सेवा लंबे समय से बंद पड़ी हुई है. बस सेवा न होने के कारण ग्रामीणों को पैदल ही अपने घरों तक सफर करना पड़ रहा है. इसके अलावा न्यूली ग्राहन सड़क भी पिछले 27 सालों से बस की आवाजाही के लिए पास की गई है, लेकिन वहां भी बस सुविधा शुरू नहीं की गई है.

जिला परिषद सदस्य अरुणा ठाकुर ने बताया कि इस मुद्दे को लेकर ग्रामीणों ने पहले भी प्रशासन को अवगत करवाया था. अब ग्रामीण यह चाहते हैं कि जल्द इन सभी समस्याओं का समाधान किया जाए. उन्होंने कहा कि अगर उनकी समस्याओं का जल्द समाधान नहीं हुआ तो ग्रामीण प्रशासन और सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने पर मजबूर हो जाएंगे.

ये भी पढ़ें- हिमाचल में 24 सितंबर को सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में हड़ताल, सीटू ने सरकार को दी ये चेतावनी

ये भी पढ़ें: इस मंदिर में कृष्णा के साथ विराजमान हैं मीरा, आज भी सुनाई देती है घुंघरुओं की आवाज!

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.