कुल्लू: जिला में आठ सितंबर को आईटीआई शमशी में आयोजित किए जाने वाले जनमंच से पहले ही क्षेत्र की 11 ग्राम पंचायतों में जनसमस्याओं के समाधान के लिए प्री जनमंच कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में बुधवार को ग्राम पंचायत मोहल में प्री-जनमंच का आयोजन किया गया. एसडीएम अनुराग चंद्र शर्मा की अगुवाई में आयोजित इस कार्यक्रम में स्थानीय विधायक सुंदर सिंह ठाकुर भी उपस्थित रहे.
बता दें कि प्री-जनमंच के दौरान मोहल के अलावा ग्राम पंचायत भुलंग और जरड़ भुट्ठी कॉलोनी के निवासियों की समस्याओं की सुनवाई भी गई. जनसमस्याओं के निपटारे के लिए राजस्व विभाग, ग्रामीण विकास, लोक निर्माण, सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य, बिजली बोर्ड लिमिटेड, खाद्य आपूर्ति, स्वास्थ्य, आयुर्वेद और अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारी स्वयं उपस्थित रहे.
इस अवसर पर स्वास्थ्य और आयुर्वेद विभाग के चिकित्सकों और कर्मचारियों ने स्वास्थ्य जांच शिविर भी लगाया. जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने अपना मेडिकल चेकअप करवाया.
ये भी पढ़े- गुमशुदा महिला का शव पेड़ से लटका मिला, पुलिस जांच में जुटी
एसडीएम अनुराग चंद्र शर्मा ने बताया कि आठ सितंबर को आईटीआई शमशी में आयोजित किए जाने वाले जनमंच में क्षेत्र की 11 पंचायतों की जनसमस्याओं का निवारण किया जाएगा. उन्होंने बताया कि आजकल इन पंचायतों में प्री-जनमंच कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं.