सोलन: जिला सोलन के कंडाघाट में एक महिला का शव फंदे से लटका हुआ मिला है. घटना की सूचना मिलने पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. महिला की पहचान 27 वर्षीय ममता निवासी राजगढ़ के तौर पर हुई है.
मिली जानकारी के अनुसार मृतक महिला साधुपुल पोस्ट ऑफिस में कार्यरत थी. मंगलवार से अपने घर नहीं गई थी. पति ने महिला की गुमशुदगी की रिपोर्ट कंडाघाट पुलिस थाने में दर्ज करवाई थी. महिला के शव के पास पर्स, पैसे और पोस्ट आफिस में प्रयोग की जाने वाली मशीन मिली है.
घटना की सूचना मिलने के बाद डीएसपी मुख्यालय योगेश दत्त जोशी व डीएसपी प्रोवेजनर गीतांजली ठाकुर ने मौके का दौरा किया. जिला मुख्यालय सोलन डीएसपी योगेश दत्त जोशी ने मामले की पुष्टि की है.