कुल्लू: भुंतर थाना में दर्ज हनी ट्रैप मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. इस मामले में कुल्लू के साथ कई जिलों में इसके तार जुड़ रहे हैं. इसमें कई सरकारी अधिकारी व कर्मचारियों के अलावा अन्य लोग भी शिकार हुए हैं.
महिला है इस गैंग की मुख्य आरोपी
पिछले 15 सालों से सक्रिय इस गैंग के 10 लोगों को पुलिस ने अभी तक गिरफ्तार किया है. इसमें दो महिलाएं भी हैं. बताया जा रहा है कि इस पूरे प्रकरण की मुख्य आरोपी एक महिला है जो लोगों को फोन और सोशल मीडिया पर अपने जाल में फंसाती थी. लोगों को जाल में फंसाने के बाद घर बुलाया जाता था. जैसे ही व्यक्ति घर पर पहुंचता था, पीछे से तीन-चार आदमी महिला के परिजन बनकर घर में आ धमकते थे. उसके साथ मारपीट करने के बाद उससे पैसों की मांग करते थे. पैसे ना देने पर बदनाम करने की धमकी देते थे.
झूठे केस में फंसाने की देते थे धमकी
बदनामी के डर से लोग गैंग को पैसे दे देता था. आरोपियों ने पूछताछ में कबूल किया कि वह लोगों को अपनी बातों में फंसा कर उनसे पैसे लेते थे. गैंग के झांसे में फंसे व्यक्ति पर दबाव बनाकर पैसों की मांग करते थे. पैसे न देने पर उन पर झूठा रेप केस बनाने की धमकी दी जाती थी.
15 सालों से चल रहा था धंधा
पुलिस ने तफ्तीश के दौरान आरोपियों की दो गाड़ियां कब्जे में ली हैं. अब पीड़ित लोग गवाह बनकर सामने आए रहे हैं. एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने कहा कि यह धंधा पिछले 15 सालों से चल रहा था. पूछताछ में इन्होंने कई लोगों के फंसाने का खुलासा किया है.
ऐसे पकड़ा गया गैंग
बता दें कि कुछ दिन पहले भी इस गैंग ने एक व्यक्ति को इसी तरह अपने जाल में फंसाकर उससे पैसों की मांग की थी. इसी दौरान जाल में फंसे व्यक्ति की पत्नी को मामले की भनक लग गई. इसके बाद उसने पति के साथ मिलकर थाने में मामला दर्ज करवा दिया. इसके बाद ही इस गैंग का पर्दाफाश हुआ है.