ETV Bharat / state

BJP सांसद ने कुल्लू अस्पताल को भेंट किए वाहन, CMO को 10 लाख रुपये चेक भी सौंपा

मंडी संसदीय क्षेत्र के सांसद रामस्वरूप शर्मा ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना का संकट लगातार बना हुआ है और प्रत्येक व्यक्ति को इसमें एहतियात बरतनी जरूरी है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस दूरदर्शिता के साथ देश में इस संकट को रोकने और निपटने के लिए प्रभावी कदम उठाए हैं, उसकी पूरी दुनिया सराहना कर रही है.

Mandi MP Ramswaroop Sharma
रामस्वरूप शर्मा ने कुल्लू अस्पताल को वाहन भेंट किया.
author img

By

Published : May 13, 2020, 7:42 PM IST

कुल्लू: कोरोना महामारी से लड़ने के लिए मंडी के सांसद रामस्वरूप शर्मा ने कुल्लू अस्पताल को एक वाहन भेंट किया है. इस वाहन को विशेषकर कोविड-19 के दौरान अस्पताल स्टाफ के लिए इमरजेंसी के दौरान उपयोग में लाया जाएगा. सांसद ने एनएचपीसी की कारपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व योजना के तहत भी कुल्लू अस्पताल को 10 लाख रुपये का चेक भी सीएमओ को सौंपा.

मंडी संसदीय क्षेत्र के सांसद रामस्वरूप शर्मा ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना का संकट लगातार बना हुआ है और प्रत्येक व्यक्ति को इसमें एहतियात बरतनी जरूरी है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस दूरदर्शिता के साथ देश में इस संकट को रोकने और निपटने के लिए प्रभावी कदम उठाए हैं, उसकी पूरी दुनिया सराहना कर रही है.

वीडियो

सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री के आग्रह पर वह भी मंडी संसदीय क्षेत्र में लोगों को कोरोना वायरस के बारे जागरूक कर रहे हैं. चिकित्सकों, पैरामेडिकल स्टाफ और अन्य लोगों की भी सहायता की जा रही है. समाज के हर व्यक्ति को कोरोना वायरस से लड़ना है और जरूरतमंद लोगों की भी सहायता करनी है, जिससे देश में कोरोना महामारी को हराया जा सके.

इस दौरान सांसद रामस्वरूप शर्मा ने कोरोना कर्मवीरों पर फूल भी बरसाए और कोरोना की लड़ाई लड़ने के लिए उन्हें प्रोत्साहित भी किया. इस दौरान जिला बीजेपी के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे.

कुल्लू: कोरोना महामारी से लड़ने के लिए मंडी के सांसद रामस्वरूप शर्मा ने कुल्लू अस्पताल को एक वाहन भेंट किया है. इस वाहन को विशेषकर कोविड-19 के दौरान अस्पताल स्टाफ के लिए इमरजेंसी के दौरान उपयोग में लाया जाएगा. सांसद ने एनएचपीसी की कारपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व योजना के तहत भी कुल्लू अस्पताल को 10 लाख रुपये का चेक भी सीएमओ को सौंपा.

मंडी संसदीय क्षेत्र के सांसद रामस्वरूप शर्मा ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना का संकट लगातार बना हुआ है और प्रत्येक व्यक्ति को इसमें एहतियात बरतनी जरूरी है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस दूरदर्शिता के साथ देश में इस संकट को रोकने और निपटने के लिए प्रभावी कदम उठाए हैं, उसकी पूरी दुनिया सराहना कर रही है.

वीडियो

सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री के आग्रह पर वह भी मंडी संसदीय क्षेत्र में लोगों को कोरोना वायरस के बारे जागरूक कर रहे हैं. चिकित्सकों, पैरामेडिकल स्टाफ और अन्य लोगों की भी सहायता की जा रही है. समाज के हर व्यक्ति को कोरोना वायरस से लड़ना है और जरूरतमंद लोगों की भी सहायता करनी है, जिससे देश में कोरोना महामारी को हराया जा सके.

इस दौरान सांसद रामस्वरूप शर्मा ने कोरोना कर्मवीरों पर फूल भी बरसाए और कोरोना की लड़ाई लड़ने के लिए उन्हें प्रोत्साहित भी किया. इस दौरान जिला बीजेपी के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.