मनाली: पर्यटन नगरी मनाली में मौसम खुलने के बाद पर्यटकों की संख्या में इजाफा होना शुरू हो गया है. जिससे पर्यटन कारोबारियों के चेहरे खिल उठे हैं.
कारोबारियों का कहना है कि सितंबर में पर्यटकों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है. पिछले कुछ महीनों से सूने पड़े माल रोड़ पर भी रौनक लौट आई है.
कारोबारियों का कहना है कि घाटी में अब मौसम भी सुहावना हो गया है और 15 सितंबर के बाद घाटी में पैराग्लाइडिंग और राफटिंग पर लगा बैन भी हट जाएगा. जिससे पर्यटक एक बार फिर मनाली में साहसिक गतिविधियों का लुत्फ उठा सकेंगे.
पर्यटन कारोबार से जुडें लोगों का कहना है कि मनाली के अधिकतर होटलों में भी बुकिंग का सिलसिला बढ़ने लगा है. कारोबारियों ने आने वाले दिनों में बुकिंग में और ज्यादा बढ़ोतरी की उम्मीद जताई है.
ये भी पढ़ें: शिलाई की बेटी ने प्रदेश का नाम किया रोशन, छोटे पर्दे पर छाया अनु का जादू
बता दें कि पैराग्लाइडिंग और राफटिंग पर लगे बैन के हटने के बाद घाटी में साहसिक गतिविधियां एक बार फिर शुरू हो जाएगी. एक तरफ जहां मनाली घूमने आने वाले पर्यटक इसका लुत्फ ले सकेंगे. वहीं इन गतिविधियों से कारोबारियों को भी लाभ मिलेगा.