ETV Bharat / state

कुल्लू के मनालसू नाले में कूदा व्यक्ति, सर्च ऑपरेशन जारी - kullu

रविवार को मनाली में एक व्यक्ति के मनालसू नाला में छलांग लगा दी. लोगों ने इस घटना बारे में सूचना पुलिस को दी. व्यक्ति का खबर लिखने तक पता नहीं चल पाया है.

व्यक्ति की तलाश में जुटे लोग
author img

By

Published : Jul 7, 2019, 7:22 PM IST

कुल्लूः पर्यटन नगरी मनाली में एक व्यक्ति नाले में कूद गया. व्यक्ति की पहचान मीणे राम, उम्र 44 वर्ष, निवासी पुरानी मनाली के रूप में हुई है. मनालसू नाले में छलांग लगाने के बाद व्यक्ति की अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.

ये भी पढ़ेः कुल्लू में फिर बिच्छू बूटी से पिटाई की दूसरी घटना, महिलाओं ने बुरी तरह पीटा युवक


मिली जानकारी के अनुसार मीणे राम को रविवार सुबह क्लब हाउस के साथ बहते मनालसू नाला की तरफ जाते देखा गया. उसके बाद पता चला कि उन्होंने नाले में छलांग लगा दी. लोगों ने इस घटना बारे में सूचना पुलिस को दी. व्यक्ति के कूदने का कारण तो अभी पता नहीं चल पाया है. पुलिस के साथ ग्रामीण भी व्यक्ति को तलाश कर रहे हैं. बता दें कि मनालसू नाले में पानी का बहाव तेज रहता है जोकि सीधे ब्यास नदी में जाकर मिलता है.


डीएसपी शेर सिंह ने बताया कि व्यक्ति के नाले में कूदने की सूचना मिली है. व्यक्ति की तलाश में अभियान चला दिया है. पुलिस टीम के साथ ग्रामीण भी मौके पर व्यक्ति की तलाश में जुटे हैं.

ये भी पढ़ेः शराबी चालकों का कोर्ट ने उतारा नशा, दिनभर अदालत परिसर में रखा खड़े

कुल्लूः पर्यटन नगरी मनाली में एक व्यक्ति नाले में कूद गया. व्यक्ति की पहचान मीणे राम, उम्र 44 वर्ष, निवासी पुरानी मनाली के रूप में हुई है. मनालसू नाले में छलांग लगाने के बाद व्यक्ति की अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.

ये भी पढ़ेः कुल्लू में फिर बिच्छू बूटी से पिटाई की दूसरी घटना, महिलाओं ने बुरी तरह पीटा युवक


मिली जानकारी के अनुसार मीणे राम को रविवार सुबह क्लब हाउस के साथ बहते मनालसू नाला की तरफ जाते देखा गया. उसके बाद पता चला कि उन्होंने नाले में छलांग लगा दी. लोगों ने इस घटना बारे में सूचना पुलिस को दी. व्यक्ति के कूदने का कारण तो अभी पता नहीं चल पाया है. पुलिस के साथ ग्रामीण भी व्यक्ति को तलाश कर रहे हैं. बता दें कि मनालसू नाले में पानी का बहाव तेज रहता है जोकि सीधे ब्यास नदी में जाकर मिलता है.


डीएसपी शेर सिंह ने बताया कि व्यक्ति के नाले में कूदने की सूचना मिली है. व्यक्ति की तलाश में अभियान चला दिया है. पुलिस टीम के साथ ग्रामीण भी मौके पर व्यक्ति की तलाश में जुटे हैं.

ये भी पढ़ेः शराबी चालकों का कोर्ट ने उतारा नशा, दिनभर अदालत परिसर में रखा खड़े

Intro:मनालसू नाले में कूदा व्यक्ति, परिजन कर रहे तलाशBody:पर्यटन नगरी मनाली में एक व्यक्ति का नाले में कूदने का मामला सामने आया है। व्यक्ति का पहचान मीणे निवासी पुरानी मनाली के रुप रुप में हुई है। जिसने मनालसू नाला में छलांग लगा दी। नाले के आसपास के इलाके में व्यक्ति को तलाशा जा रहा है। इस बात का पता चलते ही गांव वासी ब्यास नदी में उन्हें ढूंढने के लिए लगे हुए हैं। बताया जा रहा है कि ओल्ड मनाली निवासी 44 वर्षीय मीणे राम को आज सुबह के वक्त क्लब हाउस के साथ बहते मनालसू नाला की तरफ आते देखा गया,उसके बाद पता चला कि उन्होंने नाले में छलांग लगा दी। लोगों ने इस घटना बारे में सूचना पुलिस को दी। व्यक्ति के कूदने का कारण तो अभी पता नहीं चला है। Conclusion:गौर रहे कि मनालसू नाले में पानी का बहाव तेज रहता है जोकि सीधे ब्यास नदी में जाकर मिलता है। इसलिए परिजन और गांव वाले उन्हें ब्यास नदी में तलाश रहे हैं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.