कुल्लू: जिला कुल्लू मुख्यालय के साथ लगते छुरुडु में दंपति के साथ हुई मारपीट मामले का विवाद थमता हुआ नजर नहीं आ रहा है. हालांकि कुल्लू पुलिस ने मारपीट मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार है, लेकिन अभी भी 2 आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. वहीं, इस मारपीट मामले पर महिला कांग्रेस ने भी अपना विरोध व्यक्त किया है.
जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए हिमाचल प्रदेश महिला कांग्रेस के प्रवक्ता प्रेमलता ठाकुर का कहना है कि हिमाचल एक शांतिप्रिय जगह है. यहां पर महिलाओं का सम्मान भी बड़े अदब के साथ किया जाता है, लेकिन जिस तरह से कुछ लोगों ने मिलकर महिला यूम देवी के साथ मारपीट की है वह निंदनीय है. महिला व उसके पति को इतनी बुरी तरह से पीटा गया है कि उन्हें नेरचौक मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. जहां पर डॉक्टरों के द्वारा महिला का ऑपरेशन किया गया है. इस तरह की घटना होना यह दर्शाता है कि भाजपा राज में महिलाएं बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं है. अगर पुलिस के द्वारा पहले ही कार्रवाई की जाती तो इस घटना को रोका जा सकता था.
प्रेमलता ठाकुर का कहना है कि कुल्लू पुलिस इस मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार करें, ताकि जिला कुल्लू में शांति बनी रह सके. वहीं, उन्होंने कहा कि अगर जल्द ही पुलिस इस मामले में कार्रवाई नहीं करती है तो महिला कांग्रेस के द्वारा भी धरना प्रदर्शन किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: उपचुनाव में टिकट की दावेदारी नहीं है गुटबाजी, प्रत्याशी चयन के बाद एकजुट होकर लड़ेगी बीजेपी- सुरेश कश्यप