कुल्लू: जिला कुल्लू की गड़सा घाटी में बीते दिनों NHPC प्रबंधन की टनल धंसने की अब मजिस्ट्रियल जांच की जाएगी. डीसी कुल्लू ने इस बारे में आदेश जारी कर दिए हैं. हादसे के कारणों के बारे में टनल निर्माण करने वाली कंपनी के अधिकारियों से पूछताछ होगी. टनल निर्माण के दौरान मजदूरों को कैसे सुरक्षा उपकरण दिए जाते थे, इसकी भी जांच होगी.
टनल धंसने की मजिस्ट्रियल जांच में ADM कुल्लू सहित अन्य विभाग के अधिकारी भी शामिल रहेंगे. तकनीकी विशेषज्ञ भी टनल धंसने के कारणों की जांच करेंगे. दार्जिलिंग के मृतक कामगार नवीन का शव पोस्टमार्टम के बाद अभी जिला अस्पताल कुल्लू के शवगृह में रखा गया है. उसे हवाई मार्ग से दार्जिलिंग भेजा जाएगा.
कुल्लू जिला अस्पताल में उपचाराधीन घायल नेपाल निवासी रामचंद्र की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है और उसकी टांग में प्लास्टर किया गया है. पुलिस अधीक्षक कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. हादसे के कारणों के बारे में टनल निर्माण करने वाली कंपनी के अधिकारियों से पूछताछ होगी.
बता दें कि शुक्रवार को गड़सा घाटी के पंचानाला में पार्वती जल विद्युत परियोजना की निर्माणाधीन टनल अचानक धंस गई थी. टनल धंसने से 4 मजदूरों की मौत हो गई थी और एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया था.
ये भी पढ़ें: ऐतिहासिक गांव मलाणा में 37 ग्रामीणों को मिली कोरोना वैक्सीन की पहली डोज