ETV Bharat / state

मलाणा में माइनस तापमान में मनाया गया माघ का त्योहार, बर्फीले पानी में स्नान कर निभाई गई देव परंपरा - कुल्लू की खबर

हिमाचल के जिला कुल्लू में मकर संक्रांति का त्योहार धूमधाम के साथ मनाया गया. वहीं, मणिकर्ण घाटी में मनाए जाने वाले माघ के त्योहार को लेकर भी लोग काफी उत्साहित दिखे उन्होंने बर्फबारी के बाद क्षेत्र में माइनस तापमान के बीच बर्फीले पानी में स्नान कर अपनी देव परंपरा का निर्वाह किया. (Magh festival celebrated in Manikaran Valley)

(Magh festival celebrated in Manikaran Valley
मलाणा में माइनस तापमान में मनाया गया माघ का त्योहार
author img

By

Published : Jan 14, 2023, 2:38 PM IST

मलाणा में माइनस तापमान में मनाया गया माघ का त्योहार

कुल्लू: जिला कुल्लू में जहां मकर संक्रांति का त्योहार धूमधाम के साथ मनाया गया. तो वहीं, बर्फबारी के बीच इस त्योहार को लेकर लोगों में उत्साह भी काफी रहा. मणिकर्ण घाटी के मलाणा गांव में भी जमकर बर्फबारी हुई है. जिसके चलते पूरा गांव बर्फ की सफेद चादर से ढक गया है. तो वहीं, माघ का त्योहार मणिकर्ण घाटी में लोगों ने पूजा अर्चना कर व अपने से बड़ों को जूभ बांटकर मनाया. (Magh festival celebrated in Manikaran Valley)

इसके अलावा मलाणा गांव में बर्फीले पानी में नहा कर ग्रामीणों के द्वारा देव परंपरा का निर्वाह किया गया. जिला कल्लू का मलाणा गांव अपने ऐतिहासिक रीति-रिवाजों के लिए प्रसिद्ध है और यहां पर देव आदेश को ही सर्वोपरि माना जाता है. मलाणा पंचायत के उप प्रधान राम ठाकुर का कहना है कि मलाणा गांव में बीते दिनों बर्फबारी हुई है और माघ का त्योहार बर्फ के बीच भी ग्रामीणों ने धूमधाम के साथ मनाया है. (Magh festival in Malana village)

उन्होंने बताया कि यहां पर पवित्र बावड़ी के पानी से ग्रामीणों के द्वारा स्नान किया गया, लेकिन अबकी बार बर्फबारी के चलते यह पानी काफी ठंडा था, लेकिन उसके बाद भी लोगों का जोश कम नहीं हुआ और बर्फीले पानी से स्नान कर लोगों ने अपनी देव परंपरा का भी निर्वाह किया. जिला कुल्लू में बीती रात हुई बर्फबारी के चलते कुल्लू के 12 मार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए अवरुद्ध हो गई है. (Snowfall in kullu)

इसके अलावा दो दर्जन से अधिक बिजली के ट्रांसफार्मर भी बंद पड़े हुए हैं. जिसके चलते लोगों को भी खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, जिला प्रशासन के द्वारा भी लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे जल्द से जल्द सड़कों से बर्फ हटाने की दिशा में काम करें. डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग ने बताया कि लोक निर्माण विभाग व बिजली बोर्ड के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं ताकि जल्द से जल्द सड़क व बिजली व्यवस्था बहाल हो सके.(Roads closed due to snowfall in kullu)

ये भी पढ़ें: तत्तापानी मकर संक्रांति मेला: आज कोल और माश की खिचड़ी का प्रसाद चखेंगे CM सुखविंदर सिंह सुक्खू

मलाणा में माइनस तापमान में मनाया गया माघ का त्योहार

कुल्लू: जिला कुल्लू में जहां मकर संक्रांति का त्योहार धूमधाम के साथ मनाया गया. तो वहीं, बर्फबारी के बीच इस त्योहार को लेकर लोगों में उत्साह भी काफी रहा. मणिकर्ण घाटी के मलाणा गांव में भी जमकर बर्फबारी हुई है. जिसके चलते पूरा गांव बर्फ की सफेद चादर से ढक गया है. तो वहीं, माघ का त्योहार मणिकर्ण घाटी में लोगों ने पूजा अर्चना कर व अपने से बड़ों को जूभ बांटकर मनाया. (Magh festival celebrated in Manikaran Valley)

इसके अलावा मलाणा गांव में बर्फीले पानी में नहा कर ग्रामीणों के द्वारा देव परंपरा का निर्वाह किया गया. जिला कल्लू का मलाणा गांव अपने ऐतिहासिक रीति-रिवाजों के लिए प्रसिद्ध है और यहां पर देव आदेश को ही सर्वोपरि माना जाता है. मलाणा पंचायत के उप प्रधान राम ठाकुर का कहना है कि मलाणा गांव में बीते दिनों बर्फबारी हुई है और माघ का त्योहार बर्फ के बीच भी ग्रामीणों ने धूमधाम के साथ मनाया है. (Magh festival in Malana village)

उन्होंने बताया कि यहां पर पवित्र बावड़ी के पानी से ग्रामीणों के द्वारा स्नान किया गया, लेकिन अबकी बार बर्फबारी के चलते यह पानी काफी ठंडा था, लेकिन उसके बाद भी लोगों का जोश कम नहीं हुआ और बर्फीले पानी से स्नान कर लोगों ने अपनी देव परंपरा का भी निर्वाह किया. जिला कुल्लू में बीती रात हुई बर्फबारी के चलते कुल्लू के 12 मार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए अवरुद्ध हो गई है. (Snowfall in kullu)

इसके अलावा दो दर्जन से अधिक बिजली के ट्रांसफार्मर भी बंद पड़े हुए हैं. जिसके चलते लोगों को भी खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, जिला प्रशासन के द्वारा भी लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे जल्द से जल्द सड़कों से बर्फ हटाने की दिशा में काम करें. डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग ने बताया कि लोक निर्माण विभाग व बिजली बोर्ड के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं ताकि जल्द से जल्द सड़क व बिजली व्यवस्था बहाल हो सके.(Roads closed due to snowfall in kullu)

ये भी पढ़ें: तत्तापानी मकर संक्रांति मेला: आज कोल और माश की खिचड़ी का प्रसाद चखेंगे CM सुखविंदर सिंह सुक्खू

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.