ETV Bharat / state

बारिश और बर्फबारी बनी किसानों के लिए आफत, करोड़ों के मटर कारोबार पर छाए संकट के बादल - मटर की फसल

वैज्ञानिकों ने किसानों को अलर्ट रहने की दी सलाह

author img

By

Published : Feb 8, 2019, 11:56 AM IST

कुल्लू: लगातार हो रही बारिश और बर्फबारी ने कुल्लू के मटर की फसल को काफी नुकसान हो रहा है. करीब दो माह से हो रही बारिश भले ही बागवानों के चेहरों पर रौनक ला रही है लेकिन करोड़ों के मटर कारोबार पर संकट के बादल मंडराते नजर आ रहे हैं. जिससे किसान डरे हुए हैं.

undefined

आपको बता दें कि जिला कुल्लू में पिछले माह के बाद फरवरी में भी मौसम खराब है. लगातार बारिश और बर्फबारी के कारण जिला में हालात असामान्य हैं. लेकिन तीन सालों से अच्छी बारिश को तरस रहे बागवान खुश हैं. वहीं, दूसरी ओर मटर की फसल लेने वाले किसानों को फसल बर्बाद होने का डर सता रहा है.

कई किसानों का कहना है कि उन्होंने दिसंबर माह में मटर की फसल की बोआई की थी लेकिन उसके बाद से हो रही बारिश के कारण दाने अंकुरित ही सही तरीके से नहीं हो रहे हैं और जमीन के अंदर ही सड़ रहे हैं. समतल खेतों में पानी के टिकने से पौध सड़न बीमारी की चपेट में भी आने लगे हैं.

किसानों को अलर्ट रहने की सलाह
वैज्ञानिकों ने भी किसानों को अलर्ट रहने को कहा है और पानी को खेतों में ज्यादा न टिकने देने की सलाह दी है. गौर रहे कि मटर की फसल बहुत ज्यादा बारिश और पानी लगातार सहन नहीं कर पाती है और जल्द ही बीमारी की चपेट में आ जाती है.

undefined

जिला में हर साल मटर का करोड़ों में कारोबार होता है लेकिन कुछ सालों से मौसमी चुनौती ने फसल को सबसे ज्यादा प्रभावित किया है. करीब 3 साल तक बारिश की कमी के कारण यह फसल जिला में प्रभावित हुई तो इस बार ज्यादा बारिश से अब संकट की स्थिति पैदा हो रही है.

किसानों को किया जा रहा जागरूक
जिला के प्रगतिशील किसानों का कहना है कि अभी स्थिति सामान्य है लेकिन इसी प्रकार बारिश होती रही तो आने वाले दिनों में बीमारियों से फसल को बचाना मुश्किल हो जाएगा. उधर, बजौरा में स्थित जिला कृषि विज्ञान केंद्र के प्रभारी डॉ. केसी शर्मा का कहना है कि किसानों को इस बारे में जागरूक किया जा रहा है और फसल को कैसे बीमारियों से बचाया जाए, इसकी सलाह दी जा रही है.

कुल्लू: लगातार हो रही बारिश और बर्फबारी ने कुल्लू के मटर की फसल को काफी नुकसान हो रहा है. करीब दो माह से हो रही बारिश भले ही बागवानों के चेहरों पर रौनक ला रही है लेकिन करोड़ों के मटर कारोबार पर संकट के बादल मंडराते नजर आ रहे हैं. जिससे किसान डरे हुए हैं.

undefined

आपको बता दें कि जिला कुल्लू में पिछले माह के बाद फरवरी में भी मौसम खराब है. लगातार बारिश और बर्फबारी के कारण जिला में हालात असामान्य हैं. लेकिन तीन सालों से अच्छी बारिश को तरस रहे बागवान खुश हैं. वहीं, दूसरी ओर मटर की फसल लेने वाले किसानों को फसल बर्बाद होने का डर सता रहा है.

कई किसानों का कहना है कि उन्होंने दिसंबर माह में मटर की फसल की बोआई की थी लेकिन उसके बाद से हो रही बारिश के कारण दाने अंकुरित ही सही तरीके से नहीं हो रहे हैं और जमीन के अंदर ही सड़ रहे हैं. समतल खेतों में पानी के टिकने से पौध सड़न बीमारी की चपेट में भी आने लगे हैं.

किसानों को अलर्ट रहने की सलाह
वैज्ञानिकों ने भी किसानों को अलर्ट रहने को कहा है और पानी को खेतों में ज्यादा न टिकने देने की सलाह दी है. गौर रहे कि मटर की फसल बहुत ज्यादा बारिश और पानी लगातार सहन नहीं कर पाती है और जल्द ही बीमारी की चपेट में आ जाती है.

undefined

जिला में हर साल मटर का करोड़ों में कारोबार होता है लेकिन कुछ सालों से मौसमी चुनौती ने फसल को सबसे ज्यादा प्रभावित किया है. करीब 3 साल तक बारिश की कमी के कारण यह फसल जिला में प्रभावित हुई तो इस बार ज्यादा बारिश से अब संकट की स्थिति पैदा हो रही है.

किसानों को किया जा रहा जागरूक
जिला के प्रगतिशील किसानों का कहना है कि अभी स्थिति सामान्य है लेकिन इसी प्रकार बारिश होती रही तो आने वाले दिनों में बीमारियों से फसल को बचाना मुश्किल हो जाएगा. उधर, बजौरा में स्थित जिला कृषि विज्ञान केंद्र के प्रभारी डॉ. केसी शर्मा का कहना है कि किसानों को इस बारे में जागरूक किया जा रहा है और फसल को कैसे बीमारियों से बचाया जाए, इसकी सलाह दी जा रही है.

मटर पर भारी, बारिश और बर्फबारी
कुल्लु

लगातार हो रही बारिश कुल्लू के मटर उत्पादकों के अरमानों को धोने की तैयारी में है। करीब दो माह से हो रही बारिश भले ही बागबानों के चेहरों पर रौनक ला रही है लेकिन करीब 50 करोड़ से अधिक के मटर कारोबार पर संकट के बादल इससे मंडराते दिख रहे हैं। लिहाजा, मौसमी तेवरों से मटर की बीजाई कर चुके किसान डर रहे हैं। जिला कुल्लू में पिछले माह के बाद फरवरी में भी मौसम के तेवर खराब है। लगातार बारिश और हिमपात के कारण जिला मंे हालात असामान्य है। करीब तीन सालों से अच्छी बारिश को तरस रहे बागबान खुशी से चहक रहे हैं। दूसरी ओर मटर की फसल के लिए लगातार हो रही बारिश खराब भी हो सकती है। कई किसानों का कहना है कि उन्होने दिसंबर माह में मटर की फसल की बीजाई की थी लेकिन उसके बाद हो रही बारिश के कारण दाने अंकुरित ही सही तरीके से नहीं हो रहे हैं और जमीन के अंदर ही सड़ रहे हैं। वहीं समतल खेतों में पानी के टिकने से फसल पौध सड़न बीमारी की चपेट में भी आने लगी है। वैज्ञानिकों ने भी किसानों को अलर्ट रहने को कहा है और पानी को खेतों में ज्यादा न टिकने देने की सलाह दी है। गौर रहे कि मटर की फसल बहुत ज्यादा बारिश और पानी लगातार सहन नहीं कर पाती है और जल्द ही बीमारी की चपेट में आ जाती है। जिला में हर साल करीब 50 करोड़ से अधिक का कारोबार मटर का होता है किंतु कुछ सालों से मौसमी चुनौती ने फसल को सबसे ज्यादा प्रभावित किया है। करीब तीन साल तक बारिश की कमी के कारण यह फसल जिला में प्रभावित हुई तो इस बार ज्यादा बारिश से अब संकट की स्थिति पैदा हो रही है। जिला के प्रगतिशील किसान कर्म चंद ठाकुर, त्रिलोक शर्मा, योगेंद्र सिंह कहते हैं कि अभी स्थिति सामान्य है लेकिन इसी प्रकार बारिश आने वाले दिनों में भी जारी रही तो बीमारियों से फसल को बचाना मुश्किल हो जाएगा। उधर, बजौरा में स्थित जिला कृशि विज्ञान केंद्र के प्रभारी डा. केसी शर्मा का कहना है कि किसानों को इस बारे में जागरूक किया जा रहा है और फसल को कैसे बीमारियों से बचाया जाए,  इसकी सलाह दी जा रही है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.