मनाली: बर्फ का दीदार करने के लिए मनाली के स्नो प्वाइंट पर रोज पर्यटकों का हुजूम उमड़ रहा है. क्षमता से अधिक पर्यटक वाहन पहुंचने से मनाली और आसपास के क्षेत्रों में लंबा जाम लग रहा है.
कुल्लू जिला में शुक्रवार को मौसम साफ होते ही पर्यटक बर्फ का दीदार करने निकले. इससे पलचान से लेकर नेहरूकुंड तक छह किलोमीटर के क्षेत्र में कई घंटों तक जाम लगा रहा. सड़क में वाहनों की लंबी कतारें लगी रही.
लंबा जाम लगने से पर्यटकों के साथ स्थानीय लोगों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ा. जाम के चलते कई पर्यटकों को बर्फ में अठखेलियां करने का मौका भी नहीं मिल पाया. मनाली में नए साल से सड़कों पर जाम की स्थिति बनी हुई है.
हालांकि पुलिस ने ड्रोन और अतिरिक्त जवानों की तैनाती कर मनालीवासियों को राहत प्रदान की थी, लेकिन शुक्रवार को फिर वही स्थिति देखने को मिली. मनाली के पर्यटन व्यवसायी सुरेश, चुन्नी लाल ने कहा कि हाल ही में बर्फबारी से भारी संख्या में पर्यटक मनाली पहुंचे हैं.
ऐसे में पर्यटक वाहनों की संख्या में इजाफा हुआ है. उन्होंने कहा कि प्रशासन को सोलंगनाला तक ही पर्यटक वाहनों को जाने की अनुमति देनी चाहिए. मनाली होटलियर एसोसिएशन के प्रधान अनूप राम ठाकुर ने कहा कि मनाली में इस वर्ष रिकॉर्ड स्तर पर पर्यटक बर्फ में मस्ती करने पहुंचे हैं.
सोलंगनाला में बर्फ होने के कारण स्नो प्वाइंट बना हुआ है. ऐसे में प्रशासन को सोलंगनाला तक पर्यटकों को जाने की अनुमति प्रदान करनी चाहिए, जिससे जाम की समस्या से निजात मिल पाएगी. स्नो स्कूटर एसोसिएशन के प्रधान भूमि देव ठाकुर ने कहा कि सोलंगनाला में वाहनों को पार्क करने के लिए खुला स्थान है. सोलंगनाला से पीछे कहीं पर भी जाम नहीं लगेगा.