कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में जब से मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार बनी है. तब से वह केंद्र की भाजपा सरकार व प्रदेश में भाजपा संगठन का विरोध कर रहे हैं, लेकिन उन्हें इस बात की जानकारी होनी चाहिए कि केंद्र सरकार के बजट के सहारे ही प्रदेश में कांग्रेस सरकार चल रही है. ढालपुर में जिला कुल्लू भाजपा द्वारा आयोजित आक्रोश रैली को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा है कि भाजपा 5 साल से पहले ही सत्ता में काबिज होगी और सुक्खू सरकार पांच वर्ष का कार्यकाल पूरा नहीं कर पाएगी.
कुल्लू में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि अब प्रदेश के हर जिले में इस तरह की रैली होगी. सुक्खू सरकार के दिमाग में संस्थान बंद करने का फतुर चढ़ा है और सरकार बनने के दूसरे दिन ही 600 से अधिक संस्थान बंद कर दिए. पिछले कल की बैठक में 20 कॉलेज और 200 स्कूल बंद कर दिए. अब तक बंद किए संस्थानों की संख्या 900 पहुंच चुकी है.
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि सीएम अभी भी ढूंढ लो कि प्रदेश में बंद करने को क्या रहा है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से कांग्रेस के सत्ता में आते ही हालात हो गए हैं उससे स्पष्ट है कि यह सरकार ज्यादा दिन नहीं चलने वाली है. यह प्रदेश की पहली ऐसी सरकार है जो बदले की भावना से कार्य कर रही है. आज तक भी सरकारें बनी और बदलती रहीं, लेकिन इस तरह की बदले की भावना से काम नहीं किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार सत्ता में तो आ गई, लेकिन अब जनता ठगी-ठगी सी महसूस कर रही है.
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि संस्थान बंद करने की जो परंपरा शुरू की है उसके खिलाफ जन आक्रोश रैली का आयोजन पूरे प्रदेश में होगा और इसकी शुरुआत कुल्लू से कर दी है. 13 मार्च को राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा जाएगा और विधानसभा सत्र के दौरान घेराव भी किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- पूर्व मंत्री सुरेश भारद्वाज का बड़ा बयान, बोले- पाकिस्तान की शाहबाज सरकार से मिलती जुलती है सुक्खू सरकार