कुल्लू: पश्चिम बंगाल में बीते रविवार शाम को आसमानी बिजली गिरने से शहीद हुए कुल्लू के नरेश ठाकुर का शव बुधवार को करीब 12 बजे बीएसएफ के अधिकारियों के द्वारा गाड़ी के माध्यम से बदाह स्थित घर पर लाया गया, तब शहीद की पार्थिव देह को देखकर माहौल गमगीन हो गया. बाद में शहीद नरेश ठाकुर को श्मशान घाट में सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. शहीद की पार्थिव शरीर को देखकर घरवाले शोक में डूब गए.
सैन्य सम्मान के साथ किया अंतिम संस्कार
परिवारजनों ने अंतिम संस्कार की प्रक्रिया को भी पूरा किया और देह को बीएसएफ के जवानों के द्वारा पूरे सम्मान के साथ श्मशान घाट पहुंचाया गया. इस दौरान बीएसएफ के जवानों के द्वारा शहीद को अंतिम सलामी भी दी गई. एसडीएम कुल्लू डॉ अमित गुलेरिया ने बताया कि शहीद का आज पूरे सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया और प्रशासन की संवेदना भी शहीद के परिवार के साथ है.
वहीं, कुल्लू सदर के विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने कहा कि देश की सुरक्षा के लिए अपने प्राण देने वाले शहीद नरेश ठाकुर के निधन से देश को क्षति पहुंची है. वहीं, वह शहीद की आत्मा की शांति के लिए भगवान से भी प्रार्थना करते हैं.
लोगों ने भारत माता की जय के साथ शहीद को दी अंतिम विदाई
इस दौरान स्थानीय लोगों ने भारत माता की जय के साथ शहीद को अंतिम विदाई दी. गौर रहे कि बीएसएफ में तैनात जवान नरेश ठाकुर पर रविवार शाम के समय जब ड्यूटी पर तैनात थे तो अचानक आसमानी बिजली गिरी जिसके चलते वह घायल हो गये. बीएसएफ के अधिकारियों के द्वारा उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां पर डॉक्टरों के द्वारा उन्हें मृत घोषित कर दिया था.
ये भी पढ़ें- किन्नौर का एक ऐसा गांव जो हारकर फिर पहाड़ सा उठ खड़ा हुआ