कुल्लू: जिला में मनाली-रोहतांग मार्ग पर भूस्खलन का दौर थम नहीं रहा है. मढ़ी में बंता मोड़ और राहनीनाला के पास लगातार भूस्खलन हो रहा है. इससे मनाली-लेह मार्ग पर सफर करने वाले राहगीरों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
जानकारी के अनुसार बुधवार को सुबह करीब 7 बजे बंता मोड़ के पास भूस्खलन हो गया. इस कारण 11 बजे तक वाहनों की आवाजाही बंद हो गई. हालांकि, बीआरओ ने इन जगहों पर अपनी मशीनें लगाई है, लेकिन रात को धुंध ज्यादा होने से बीआरओ के लिए काम करना आसान नहीं हो रहा है.
मनाली के नेहरूकुंड, चुंबकमोड़, मढ़ी, बंता मोड़, राहनीनाला, ग्रांफु, पटसेउ, जिंगजिंगबार, भरतपुर सिटी समेत कई जगहों में सड़क की हालत खस्ता है. बारिश के कारण मनाली-रोहतांग मार्ग पर मढ़ी से राहनीनाला तक दो जगह भारी भूस्खलन हो रहा है.
वाहन चालकों ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान बताया कि सुबह मढ़ी में फिर से भूस्खलन हो गया. इस कारण सुबह सात बजे से 11 बजे तक मनाली-लेह मार्ग बंद रहा. हालांकि, बीआरओ की मशीनरी मौके पर मौजूद है, लेकिन बार-बार हो रहे भूस्खलन से सड़क मार्ग कई बार बंद हो चुका है.
ये भी पढें: पर्यटन नगरी मनाली को सता रही पार्किंग की समस्या, पर्यटकों को करना पड़ दिक्कतों का सामना