ETV Bharat / state

कुल्लू-मनाली NH पर पहाड़ी से गिरे पत्थर, बड़ा हादसा टला - पहाड़ी से गिरे पत्थर कुल्लू

कुल्लू-मनाली सड़क मार्ग के बीच हुए भूस्खलन से राजमार्ग कई घंटों तक बंद रहा. राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित होने से यहां वाहनों की रफ्तार थम गई. पर्यटक वाहनों के साथ कई बसें और निजी वाहनों के फंसने से लोगों को परेशान होना पड़ा.

landslide on nh3
राष्ट्रीय राजमार्ग-पर लैंडस्लाइड
author img

By

Published : Mar 21, 2021, 1:06 PM IST

Updated : Mar 21, 2021, 1:49 PM IST

कुल्लू: राष्ट्रीय राजमार्ग-3 पर कुल्लू-मनाली मार्ग पर हुए भूस्खलन से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा है. राजमार्ग कई घंटों तक बंद रहा. दरअसल रविवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे डोलहूनाला के पास पहाड़ी दरकने से चट्टानें और मलबा सड़क पर आ गया. इस दौरान किसी प्रकार के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ, लेकिन दोनों तरफ से वाहनों की लंबी कतारें लग गईं.

भूस्खलन से कुल्लू-मनाली मार्ग बंद

रविवार का दिन होने के कारण सुबह के समय पर्यटक मनाली की ओर जा रहे थे, लेकिन राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित होने से यहां वाहनों की रफ्तार थम गई. पर्यटक वाहनों के साथ कई बसें और निजी वाहनों के फंसने से लोगों को परेशान होना पड़ा. सूचना मिलते ही नेशनल हाईवे की टीम ने मशीनरी के साथ मौके पर पहुंचकर सड़क को कड़ी मशक्कत के बाद वाहनों के लिए बहाल किया गया.

नेशनल हाईवे की टीम ने बहाल किया मार्ग

वहीं, कुल्लू पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग कुल्लू-मनाली वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया गया है. नेशनल हाईवे की टीम ने राष्ट्रीय राजमार्ग कुल्लू मनाली को बहाल कर लिया है, जिसके बाद वाहनों की आवाजाही शुरू कर दी गई है.

ये भी पढ़ेंः स्वर्ण जयंती समारोहों पर 7 करोड़ से अधिक खर्च कर रही जयराम सरकार, प्रीतिभोज पर खर्च कर दिए 7.41 लाख

ये भी पढ़ें- सेहत के सवाल पर सदन में जोरदार बहस, CM बोले- मेरे निर्वाचन क्षेत्र में भी खाली हैं डॉक्टर्स के पद

कुल्लू: राष्ट्रीय राजमार्ग-3 पर कुल्लू-मनाली मार्ग पर हुए भूस्खलन से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा है. राजमार्ग कई घंटों तक बंद रहा. दरअसल रविवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे डोलहूनाला के पास पहाड़ी दरकने से चट्टानें और मलबा सड़क पर आ गया. इस दौरान किसी प्रकार के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ, लेकिन दोनों तरफ से वाहनों की लंबी कतारें लग गईं.

भूस्खलन से कुल्लू-मनाली मार्ग बंद

रविवार का दिन होने के कारण सुबह के समय पर्यटक मनाली की ओर जा रहे थे, लेकिन राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित होने से यहां वाहनों की रफ्तार थम गई. पर्यटक वाहनों के साथ कई बसें और निजी वाहनों के फंसने से लोगों को परेशान होना पड़ा. सूचना मिलते ही नेशनल हाईवे की टीम ने मशीनरी के साथ मौके पर पहुंचकर सड़क को कड़ी मशक्कत के बाद वाहनों के लिए बहाल किया गया.

नेशनल हाईवे की टीम ने बहाल किया मार्ग

वहीं, कुल्लू पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग कुल्लू-मनाली वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया गया है. नेशनल हाईवे की टीम ने राष्ट्रीय राजमार्ग कुल्लू मनाली को बहाल कर लिया है, जिसके बाद वाहनों की आवाजाही शुरू कर दी गई है.

ये भी पढ़ेंः स्वर्ण जयंती समारोहों पर 7 करोड़ से अधिक खर्च कर रही जयराम सरकार, प्रीतिभोज पर खर्च कर दिए 7.41 लाख

ये भी पढ़ें- सेहत के सवाल पर सदन में जोरदार बहस, CM बोले- मेरे निर्वाचन क्षेत्र में भी खाली हैं डॉक्टर्स के पद

Last Updated : Mar 21, 2021, 1:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.