शिमला: पंजाब की राजनीति में धमाल मचाने के बाद अब हिमाचल में भी आम आदमी पार्टी सक्रिय हो गई है. आम आदमी पार्टी के कई नेता विभिन्न इलाकों में लगातार जनता के साथ संपर्क बना रहे हैं, तो वहीं कई लोग भी अब आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं. जिससे अब आम आदमी पार्टी की चमक हिमाचल में नजर आनी शुरू हो गई है. जिला लाहौल स्पीति के पूर्व में जिला परिषद सदस्य रहे और लाहौल पोटैटो सोसायटी के अध्यक्ष सुदर्शन जसपा ने भी अब आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है.
सुदर्शन जसपा ने दिल्ली में आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल के साथ मुलाकात की और उनके समक्ष उन्होंने आम आदमी पार्टी की सदस्यता (Sudarshan Jaspa joins Aam Aadmi Party) भी ग्रहण कर ली है. ऐसे में अब शीत मरुस्थल में भी आम आदमी पार्टी की सक्रियता बढ़ गई है. सुदर्शन जस्पा (Lahaul Potato Society President Sudarshan Jaspa) युवा होने के साथ-साथ लाहौल घाटी में एक चर्चित चेहरा भी हैं और लाहौल पोटैटो सोसायटी का चुनाव जीतने के बाद से वह लगातार किसानों के हित में भी काम कर रहे हैं.
वहीं, जिला कुल्लू में भी कई बड़े नेताओं ने बीते दिनों गुपचुप आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ मुलाकात की है. ऐसे में अब यह भी बताया जा रहा है कि मंडी में 6 मार्च को होने वाली रैली में जिला लाहौल स्पीति व कुल्लू से भाजपा व कांग्रेस दोनों ही दलों के बड़े चेहरे आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण करेंगे. कुल्लू में आम आदमी पार्टी का कार्यभार देख रहे सुरेश नेगी व बंजार से आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष पूर्ण चंद का कहना है कि आम आदमी पार्टी की नीतियों के बारे में गांव-गांव जाकर प्रचार किया जा रहा है और लोगों को दिल्ली के केजरीवाल मॉडल के बारे में भी जानकारी दी जा रही है.
वहीं, जिला कुल्लू में भी रोजाना सैकड़ों लोग अब आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं. भाजपा व कांग्रेस के कार्यकर्ता भी उनके संपर्क में हैं और 6 अप्रैल को अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में बड़े नेता भी पार्टी की सदस्यता ग्रहण करेंगे. बता दें कि भाजपा व कांग्रेस दोनों दलों में कई ऐसे नेता भी हैं जो हर चुनाव में टिकट के लिए अपनी दावेदारी जताते हैं, लेकिन अंत में उनके हाथ निराशा ही लगती है. इससे वे आज भी हाशिये पर हैं.
2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने कुछ वरिष्ठ नेताओं के टिकट काटे थे और कुछ को हार का सामना करना पड़ा था. पार्टी नेतृत्व ने ऐसे नेताओं को सरकार या संगठन में स्थान देने का वादा किया था, लेकिन साढ़े चार साल बाद भी ऐसे नेताओं का इंतजार खत्म नहीं हो पाया है.
ये भी पढ़ें: AAP 'एंटी हिंदू, एंटी इंडिया' पार्टी, कांग्रेस के रिजेक्टेड नेताओं को दे रही पनाह: तेजस्वी सूर्या