ETV Bharat / state

कुल्लू में पहाड़ी गिरकर युवक की मौत, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा - कुल्लू पहाड़ी गिरकर युवक की मौत

कुल्लू जिले के सैंज के बागी शाडी में एक युवक पहाड़ी से फिसल कर खाई में जा गिरा. खाई में गिरने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 30, 2023, 5:52 PM IST

कुल्लू: जिला कुल्लू के उपमंडल बंजार की सैंज घाटी के बागी शाडी में एक युवक का पांव पहाड़ी से फिसल गया. जिसके चलते युवक की गिरकर मौत हो गई है. मामले की सूचना मिलते ही सैंज पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने युवक के शव को अपने कब्जे में ले लिया है. शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है. उसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा. वहीं, युवक के साथ गए दोस्तों का भी पुलिस बयान दर्ज कर रही है.

मिली जानकारी के अनुसार सैंज घाटी के गांव कंडा का रहने वाला संजय कुमार अपने दोस्त पुने सिंह और धर्मेंद्र के साथ बीती शाम देवता जमदग्नि ऋषि के दर्शन करने के लिए बागी शाडी गांव जा रहा था. ऐसे में जब बागी शाडी में संजय कुमार पहाड़ी के रास्ते पर चल रहा था, तभी अचानक उसका पैर फिसला और वह ढांक से नीचे जा गिरा. ऐसे में साथ चल रहे युवकों ने इस बारे में अन्य लोगों को सूचित किया.

वहीं, जब लोगों ने ढाक में उतरकर संजय कुमार को देखा तब तक उसकी मौत हो गई थी. फिर इस बारे में सैंज पुलिस को भी सूचित किया गया. डीएसपी बंजार शेर सिंह ने बताया कि मामले की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर बंजार अस्पताल लाया गया है. कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद और पोस्टमार्टम के बाद पुलिस शव परिजनों को सौंप देगी. डीएसपी शेर सिंह ने बताया कि पुलिस द्वारा इस मामले की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें: चंबाघाट में डंगे से गिरकर व्यक्ति की मौत, फायर ब्रिगेड की मदद से निकाला शव

कुल्लू: जिला कुल्लू के उपमंडल बंजार की सैंज घाटी के बागी शाडी में एक युवक का पांव पहाड़ी से फिसल गया. जिसके चलते युवक की गिरकर मौत हो गई है. मामले की सूचना मिलते ही सैंज पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने युवक के शव को अपने कब्जे में ले लिया है. शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है. उसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा. वहीं, युवक के साथ गए दोस्तों का भी पुलिस बयान दर्ज कर रही है.

मिली जानकारी के अनुसार सैंज घाटी के गांव कंडा का रहने वाला संजय कुमार अपने दोस्त पुने सिंह और धर्मेंद्र के साथ बीती शाम देवता जमदग्नि ऋषि के दर्शन करने के लिए बागी शाडी गांव जा रहा था. ऐसे में जब बागी शाडी में संजय कुमार पहाड़ी के रास्ते पर चल रहा था, तभी अचानक उसका पैर फिसला और वह ढांक से नीचे जा गिरा. ऐसे में साथ चल रहे युवकों ने इस बारे में अन्य लोगों को सूचित किया.

वहीं, जब लोगों ने ढाक में उतरकर संजय कुमार को देखा तब तक उसकी मौत हो गई थी. फिर इस बारे में सैंज पुलिस को भी सूचित किया गया. डीएसपी बंजार शेर सिंह ने बताया कि मामले की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर बंजार अस्पताल लाया गया है. कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद और पोस्टमार्टम के बाद पुलिस शव परिजनों को सौंप देगी. डीएसपी शेर सिंह ने बताया कि पुलिस द्वारा इस मामले की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें: चंबाघाट में डंगे से गिरकर व्यक्ति की मौत, फायर ब्रिगेड की मदद से निकाला शव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.