ETV Bharat / state

Kullu to Kaza Bus Service: 8 माह बाद शुरू हुई कुल्लू से काजा बस सेवा, 15 हजार फीट ऊंचे कुंजुम दर्रे को करेगी पार - कुल्लू से काजा बस सेवा शुरू

कुल्लू से काजा के लिए एचआरटीसी ने फिर से बस सेवा शुरू कर दी है. 15 हजार फीट ऊंचे कुंजम दर्रे को पार कर बस काजा पहुंचेगी. ये बस सेवा नवंबर माह से भारी बर्फबारी के कारण बंद कर दी गई थी. कुल्लू से काजा तक निगम की बस ₹408 किराया लेगी. (Kullu to Kaza Bus Service Starts)

Kullu to Kaza Bus Service Starts.
कुल्लू से काजा बस सेवा शुरू.
author img

By

Published : Jul 5, 2023, 4:07 PM IST

Updated : Jul 5, 2023, 5:19 PM IST

कुल्लू: जिला लाहौल-स्पीति के स्पीति उपमंडल के मुख्यालय काजा के लिए अब एक बार फिर से एचआरटीसी की बस सेवा शुरू हो गई है. निगम की बस 15 हजार फीट ऊंचे कुंजम दर्रे को पार कर काजा के लिए अब अपनी सेवाएं देगी. ऐसे में 8 माह के बाद एचआरटीसी के केलांग डिपो के द्वारा इस बस सेवा को शुरू कर दिया गया है.

पहले तय करना पड़ता था लंबा रूट: बस सेवा के शुरू होने से अब स्पीति घाटी के लोग जिला मुख्यालय केलांग के साथ-साथ में कुल्लू मनाली भी आ सकेंगे. इससे पहले स्पीति घाटी के लिए लोगों को वाया किन्नौर, रामपुर होते हुए कुल्लू मनाली व लाहौल जाना पड़ रहा था. ऐसे में अब निगम ने अपनी कुल्लू से काजा बस सेवा को शुरू कर दिया है. जिससे लोगों को भी सफर करने में आसनी होगी.

कुल्लू से काजा के लिए रवाना हुई बस: कुल्लू से काजा तक का 224 किलोमीटर लंबा सड़क मार्ग नबंवर माह में बर्फबारी के कारण बंद हो गया था. सीमा सड़क संगठन के द्वारा अब इसे वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल कर दिया गया है. फिलहाल इस सड़क मार्ग पर अभी छोटे वाहनों की आवाजाही हो रही थी, लेकिन अब कुल्लू बस अड्डे से काजा के लिए निगम की बस को रवाना कर दिया गया है.

Kullu to Kaza Bus Service Starts.
कुल्लू से काजा बस सेवा. (फाइल फोटो)

कुल्लू से काजा तक ₹408 किराया: निगम प्रबंधन के द्वारा कुल्लू से काजा का प्रति सवारी किराया ₹408 तय किया गया है. बीते दिनों एचआरटीसी ने इस सड़क पर बस का ट्रायल किया था, जो पूरी तरह से सफल रहा था. ऐसे में अब रोजाना यह बस सेवा कुल्लू से काजा के लिए अपनी सेवाएं देगी. कुल्लू बस अड्डे से रोजाना यह बस सुबह 4:30 बजे रवाना होगी. जबकि काजा से कुल्लू के लिए बस सुबह 5:00 बजे चलेगी.

नवंबर माह से बंद थी बस सेवा: एचआरटीसी के केलांग डिपो के अड्डा प्रभारी विजय ने बताया कि अब कुल्लू से काजा और काजा से कुल्लू बस सेवा शुरू कर दी गई है. यह बस सेवा नवंबर माह से बर्फबारी के बाद से बंद चल रही थी. अब बस इस रूट पर बहाल कर दी गई है, ऐसे में कुंजम दर्रा को पार कर यह बस स्पीति घाटी के मुख्यालय काजा में पहुंचेगी.

ये भी पढे़ं: Leh-Manali Road Trip: मनाली से लेह घूमने का है प्लान तो इस हाइवे पर रहें सावधान, वरना जा सकती है जान !

ये भी पढे़ं: Rohtang Pass का सफर हुआ आसान, सिर्फ 500 रुपये में हो रहे विश्व विख्यात रोहतांग दर्रा के दीदार

कुल्लू: जिला लाहौल-स्पीति के स्पीति उपमंडल के मुख्यालय काजा के लिए अब एक बार फिर से एचआरटीसी की बस सेवा शुरू हो गई है. निगम की बस 15 हजार फीट ऊंचे कुंजम दर्रे को पार कर काजा के लिए अब अपनी सेवाएं देगी. ऐसे में 8 माह के बाद एचआरटीसी के केलांग डिपो के द्वारा इस बस सेवा को शुरू कर दिया गया है.

पहले तय करना पड़ता था लंबा रूट: बस सेवा के शुरू होने से अब स्पीति घाटी के लोग जिला मुख्यालय केलांग के साथ-साथ में कुल्लू मनाली भी आ सकेंगे. इससे पहले स्पीति घाटी के लिए लोगों को वाया किन्नौर, रामपुर होते हुए कुल्लू मनाली व लाहौल जाना पड़ रहा था. ऐसे में अब निगम ने अपनी कुल्लू से काजा बस सेवा को शुरू कर दिया है. जिससे लोगों को भी सफर करने में आसनी होगी.

कुल्लू से काजा के लिए रवाना हुई बस: कुल्लू से काजा तक का 224 किलोमीटर लंबा सड़क मार्ग नबंवर माह में बर्फबारी के कारण बंद हो गया था. सीमा सड़क संगठन के द्वारा अब इसे वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल कर दिया गया है. फिलहाल इस सड़क मार्ग पर अभी छोटे वाहनों की आवाजाही हो रही थी, लेकिन अब कुल्लू बस अड्डे से काजा के लिए निगम की बस को रवाना कर दिया गया है.

Kullu to Kaza Bus Service Starts.
कुल्लू से काजा बस सेवा. (फाइल फोटो)

कुल्लू से काजा तक ₹408 किराया: निगम प्रबंधन के द्वारा कुल्लू से काजा का प्रति सवारी किराया ₹408 तय किया गया है. बीते दिनों एचआरटीसी ने इस सड़क पर बस का ट्रायल किया था, जो पूरी तरह से सफल रहा था. ऐसे में अब रोजाना यह बस सेवा कुल्लू से काजा के लिए अपनी सेवाएं देगी. कुल्लू बस अड्डे से रोजाना यह बस सुबह 4:30 बजे रवाना होगी. जबकि काजा से कुल्लू के लिए बस सुबह 5:00 बजे चलेगी.

नवंबर माह से बंद थी बस सेवा: एचआरटीसी के केलांग डिपो के अड्डा प्रभारी विजय ने बताया कि अब कुल्लू से काजा और काजा से कुल्लू बस सेवा शुरू कर दी गई है. यह बस सेवा नवंबर माह से बर्फबारी के बाद से बंद चल रही थी. अब बस इस रूट पर बहाल कर दी गई है, ऐसे में कुंजम दर्रा को पार कर यह बस स्पीति घाटी के मुख्यालय काजा में पहुंचेगी.

ये भी पढे़ं: Leh-Manali Road Trip: मनाली से लेह घूमने का है प्लान तो इस हाइवे पर रहें सावधान, वरना जा सकती है जान !

ये भी पढे़ं: Rohtang Pass का सफर हुआ आसान, सिर्फ 500 रुपये में हो रहे विश्व विख्यात रोहतांग दर्रा के दीदार

Last Updated : Jul 5, 2023, 5:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.