ETV Bharat / state

सैंज घाटी में खाई में लुढ़की कार, पार्वती नदी में गिरने से 2 लोग घायल

Kullu Road Accident: कुल्लू जिले की सैंज घाटी में आज एक सड़क हादसा सामने आया, जब एक कार अनियंत्रित होकर खाई में लुढ़क गई और सीधी पार्वती नदी में गिर गई. कार सवार दो घायलों का ढालपुर अस्पताल में इलाज चल रहा है. बंजार विधायक ने भी अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जाना.

Kullu Road Accident
Kullu Road Accident
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jan 4, 2024, 2:14 PM IST

कुल्लू: जिला कुल्लू में सड़क हादसों का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला कुल्लू जिले की सैंज घाटी का है. सैंज घाटी के तरेडा में एक कार खाई में गिर गई. दुर्घटना के दौरान कार सवार दो लोग घायल हो गए. दोनों घायलों को ढालपुर अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. वहीं, सैंज पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है और दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है.

पार्वती नदी में गिरी कार: कुल्लू पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सैंज घाटी के रहने वाले दो व्यक्ति अपनी कार में लारजी की ओर आ रहे थे कि तभी तरेडा नामक जगह पर कार अनियंत्रित हो गई और वह खाई से लुढ़कते हुए नीचे पार्वती नदी में जा गिरी. वहीं, सड़क पर चल रहे अन्य वाहन चालकों ने जब देखा तो फौरन सैंज पुलिस को सूचित किया. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने मिलकर नदी में गिरे हुए दोनों लोगों को बाहर निकाला और एंबुलेंस के जरिए उन्हें इलाज के लिए ढालपुर अस्पताल लाया गया.

बंजरा विधायक भी पहुंचे अस्पताल: वहीं, सड़क दुर्घटना की सूचना मिलते ही बंजार के विधायक सुरेंद्र शौरी भी ढालपुर अस्पताल पहुंचे और उन्होंने घायलों के साथ मुलाकात कर उनका हाल जाना. सैंज पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची और उन्होंने दुर्घटना को लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. एसपी कुल्लू साक्षी वर्मा ने बताया कि सैंज घाटी के तरेडा में एक कार हादसे का शिकार हो गई. सड़क दुर्घटना में घायल दोनों लोगों का ढालपुर अस्पताल में इलाज किया जा रहा है और दुर्घटना के कारणों की भी छानबीन की जा रही है.

ये भी पढ़ें: कुल्लू की खराहल घाटी में मिला शव, पुलिस ने जताई ये संभावना

कुल्लू: जिला कुल्लू में सड़क हादसों का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला कुल्लू जिले की सैंज घाटी का है. सैंज घाटी के तरेडा में एक कार खाई में गिर गई. दुर्घटना के दौरान कार सवार दो लोग घायल हो गए. दोनों घायलों को ढालपुर अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. वहीं, सैंज पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है और दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है.

पार्वती नदी में गिरी कार: कुल्लू पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सैंज घाटी के रहने वाले दो व्यक्ति अपनी कार में लारजी की ओर आ रहे थे कि तभी तरेडा नामक जगह पर कार अनियंत्रित हो गई और वह खाई से लुढ़कते हुए नीचे पार्वती नदी में जा गिरी. वहीं, सड़क पर चल रहे अन्य वाहन चालकों ने जब देखा तो फौरन सैंज पुलिस को सूचित किया. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने मिलकर नदी में गिरे हुए दोनों लोगों को बाहर निकाला और एंबुलेंस के जरिए उन्हें इलाज के लिए ढालपुर अस्पताल लाया गया.

बंजरा विधायक भी पहुंचे अस्पताल: वहीं, सड़क दुर्घटना की सूचना मिलते ही बंजार के विधायक सुरेंद्र शौरी भी ढालपुर अस्पताल पहुंचे और उन्होंने घायलों के साथ मुलाकात कर उनका हाल जाना. सैंज पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची और उन्होंने दुर्घटना को लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. एसपी कुल्लू साक्षी वर्मा ने बताया कि सैंज घाटी के तरेडा में एक कार हादसे का शिकार हो गई. सड़क दुर्घटना में घायल दोनों लोगों का ढालपुर अस्पताल में इलाज किया जा रहा है और दुर्घटना के कारणों की भी छानबीन की जा रही है.

ये भी पढ़ें: कुल्लू की खराहल घाटी में मिला शव, पुलिस ने जताई ये संभावना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.