कुल्लूः जिला पुलिस ने एनडीपीएस मामले में पकड़े गए 5 चरस तस्करों की 50 लाख रुपये से अधिक की संपत्ति जब्त की है. वहीं, बीते दिन भी 2 आरोपियों की 20 लाख 50 हजार की संपत्ति जब्त कर ली गई है.
27 दिसंबर 2019 को थाना कुल्लू की एक टीम को गुप्त सूचना मिली कि जवानीरोपा में एक महिला शीला देवी निवासी न्यूली तहसील कुल्लू में चरस बेचने का कारोबार कर रही है. जिस पर थाना कुल्लू की टीम ने उस महिला के किराए के कमरे में रेड कर महिला के सूटकेस से 425 ग्राम चरस बरामद की थी. पुलिस की इस कार्रवाई के दौरान महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया.
पुलिस के पूछताछ करने पर महिला ने बताया उसे 40 वर्षीय ईश्वर निवासी लारन, बबेली तहसील जिला कुल्लू चरस की रेगुलर सप्लाई करता है. आरोपी ईश्वर को भी इसी मामले में गिरफ्तार किया गया था.आरोपी महिला ने बताया पहले वह शराब बेचने का कारोबार करती थी, जिसमें पुलिस ने उसे पकड़ा था और उसमें 5000 जुर्माना भी लगाया गया था. इसके बाद चार साल से चरस के अवैध व्यापार में संलिप्त थी. आरोपी शीला की संपत्ति की जांच करने पर बैंक अकाउंट्स में करीब 10 लाख रुपये की राशि पाई गई, जो किसी भी प्रकार से इसकी आय के अनुरूप नहीं है और इस संपत्ति को फ्रीज कर दिया गया है.
दूसरे मामले में आरोपी चेतराम निवासी बिहानी जंजैहली जिला मंडी के खिलाफ 4 नवंबर 2019 को एनडीपीएस एक्ट के तहत थाना आनी जिला कुल्लू में मामला दर्ज हुआ था. दर्ज किए गए मामले में आरोपी से 4 किलो 36 ग्राम चरस बरामद की गई थी.
बता दें कि आरोपी चेतराम अपने परिवार के साथ रहता है और आरोपी के पास किसी भी प्रकार का व्यवसाय और कोई नियमित आय का साधन नहीं है. दो वर्ष पहले तक आरोपी ट्रक ड्राइवर का काम करता था. इसके बावजूद आरोपित ने दो साल पहले एक कमर्शियल व्हीकल खरीदा, जिसकी कीमत 10,50,000 रुपये आंकी गई है.
आरोपी ने कमर्शियल व्हीकल के लिए 2,29,800 की डाउन पेमेंट भी की थी, जो किसी भी प्रकार से उसकी आय के साधन और बचत के अनुरूप नहीं है. इसके साथ ही आरोपित ने अपने बैंक अकाउंट से 13 लाख 65 हजार रुपये का ट्रांजेक्शन किया है, वह भी उसकी आय के अनुरूप नहीं है. आरोपी की उपरोक्त संपत्ति को धारा 68 एनडीपीएस के तहत जब्त किया गया है. एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है.