कुल्लू: नशा माफिया के खिलाफ सख्त और युवा एसपी के नेतृत्व में कुल्लू पुलिस एक बार फिर सुर्खियों में आ गई है. पुलिस लगातार चरस, चिट्टा की तस्करी करने वालों सहित इनके पैडलर को भी सलाखों के पीछे डाल रही है.
कुल्लू पुलिस ने इस बार दो-चार किलो चरस नहीं पकड़ी है, बल्कि चार मामलों को मिलाकर एक ही दिन में 127 किलो चरस और तीन क्विंटल गांजा पकड़ा है. एक केस में ही पुलिस ने 111 किलो चरस बरामद की है. पुलिस अधिकारियों की मानें तो यह हिमाचल प्रदेश में 35 सालों का रिकॉर्ड टूटा है.
जब से प्रदेश में एनडीपीएस एक्ट की शुरुआत हुई है ,उसके बाद पकड़ी गई यह चरस की सबसे बड़ी खेप है। हालांकि इससे पहले वर्ष 2002 में भी कुल्लू पुलिस ने 107 किलो चरस बरामद की थी. उस दौरान यह काफी चर्चा का विषय बना था. वहीं, सात महीने पहले वर्ष 2020 में भी कुल्लू पुलिस ने 42 किलो चरस के साथ एक आरोपी को दबोचा था, लेकिन इस बार पकड़ी गई चरस की बड़ी खेप ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.
पुलिस की कामयाबी की हर तरफ वाहवाही हो रही है, जबकि पुलिस की कार्रवाई से चरस माफिया में हड़कंप मच गया है. जल्द ही इस मामले में कई और लोगों के नाम भी सामने आ सकते हैं. एसपी गौरव सिंह ने कहा कि मामले की छानबीन चल रही है. आरोपियों से पूछताछ में पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आखिर इनके साथ कितने और लोग शामिल हैं.