ETV Bharat / state

कोरोना से जंग: कुल्लू में ड्रोन से निगरानी, पुलिस ने लोगों से की सहयोग की अपील - कुल्लू में ड्रोन कैमरा न्यूज

कुल्लू पुलिस की ओर से ढालपुर व अन्य सार्वजनिक जगहों पर अब ड्रोन के माध्यम से लोगों पर नजर रखी जा रही है. कुल्लू पुलिस की टीम की ओर से ड्रोन भी जगह-जगह पर आसमान में उड़ाए जा रहे हैं, जिससे तंग गलियों व शहरों के बीच लोगों की भीड़ को नियंत्रित किया जा सके.

ड्रोन कैमरा
ड्रोन कैमरा
author img

By

Published : Nov 28, 2020, 1:54 PM IST

कुल्लू: जिला में कोरोना संक्रमण के मामलों को रोकने के लिए कुल्लू पुलिस भी सजग हो गई है. कुल्लू पुलिस की ओर से ढालपुर व अन्य सार्वजनिक जगहों पर अब ड्रोन के माध्यम से लोगों पर नजर रखी जा रही है. वहीं, लोगों को सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करने की भी अपील की जा रही है. कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर मैदान, टैक्सी स्टैंड व अन्य जगहों पर पुलिस की टीमें लगातार गश्त कर रही है.

नियमों के पालन के लिए ड्रोन का इस्तेमाल

वहीं, अब सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करवाने के लिए पुलिस की ओर से ड्रोन का भी इस्तेमाल किया जा रहा है. पुलिस की ओर से ड्रोन भी जगह-जगह पर आसमान में उड़ाए जा रहे हैं, जिससे तंग गलियों व शहरों के बीच लोगों की भीड़ को नियंत्रित किया जा सके. मास्क ना पहनने वालों पर भी पुलिस सख्ती बरत रही है और चालान भी काटे जा रहे हैं.

रॉ
रॉ

4 हजार 712 से अधिक काटे चालान

पुलिस ने मास्क न लगाने वालों पर भी कड़ी कार्रवाई अमल में लाई है. पुलिस प्रशासन के अनुसार अब तक मास्क न पहनने पर 4 हजार 712 से भी अधिक चालान काटे जा चुके हैं. 28 लाख 67 हजार से अधिक का जुर्माना भी वसूला गया है. पिछले दिनों सरकार की ओर से भी नाइट कर्फ्यू लगाया गया है और उसकी पालना के लिए भी रात के समय पुलिस की टीम लगातार गश्त कर रही है.

एएसपी कुल्लू का क्या कहना है

एएसपी कुल्लू राजकुमार चंदेल ने बताया कि ड्रोन के माध्यम से भी अब लोगों पर नजर रखी जा रही है. मास्क पहनने व सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करने के लिए भी कुल्लू पुलिस की टीम लोगों से अपील कर रही है, जिससे जिला में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने से रोका जा सके.

बजौरा में भी लगाया नाका

गौर रहे कि कुल्लू पुलिस की ओर से बजौरा में भी एक नाका स्थापित किया गया है और रात में भी अनावश्यक रूप से आवाजाही को रोका जा रहा है.

पढ़ें: हमीरपुर में ड्रोन कैमरे से रखी जाएगी नजर, बस स्टैंड में हुआ ट्रायल

कुल्लू: जिला में कोरोना संक्रमण के मामलों को रोकने के लिए कुल्लू पुलिस भी सजग हो गई है. कुल्लू पुलिस की ओर से ढालपुर व अन्य सार्वजनिक जगहों पर अब ड्रोन के माध्यम से लोगों पर नजर रखी जा रही है. वहीं, लोगों को सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करने की भी अपील की जा रही है. कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर मैदान, टैक्सी स्टैंड व अन्य जगहों पर पुलिस की टीमें लगातार गश्त कर रही है.

नियमों के पालन के लिए ड्रोन का इस्तेमाल

वहीं, अब सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करवाने के लिए पुलिस की ओर से ड्रोन का भी इस्तेमाल किया जा रहा है. पुलिस की ओर से ड्रोन भी जगह-जगह पर आसमान में उड़ाए जा रहे हैं, जिससे तंग गलियों व शहरों के बीच लोगों की भीड़ को नियंत्रित किया जा सके. मास्क ना पहनने वालों पर भी पुलिस सख्ती बरत रही है और चालान भी काटे जा रहे हैं.

रॉ
रॉ

4 हजार 712 से अधिक काटे चालान

पुलिस ने मास्क न लगाने वालों पर भी कड़ी कार्रवाई अमल में लाई है. पुलिस प्रशासन के अनुसार अब तक मास्क न पहनने पर 4 हजार 712 से भी अधिक चालान काटे जा चुके हैं. 28 लाख 67 हजार से अधिक का जुर्माना भी वसूला गया है. पिछले दिनों सरकार की ओर से भी नाइट कर्फ्यू लगाया गया है और उसकी पालना के लिए भी रात के समय पुलिस की टीम लगातार गश्त कर रही है.

एएसपी कुल्लू का क्या कहना है

एएसपी कुल्लू राजकुमार चंदेल ने बताया कि ड्रोन के माध्यम से भी अब लोगों पर नजर रखी जा रही है. मास्क पहनने व सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करने के लिए भी कुल्लू पुलिस की टीम लोगों से अपील कर रही है, जिससे जिला में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने से रोका जा सके.

बजौरा में भी लगाया नाका

गौर रहे कि कुल्लू पुलिस की ओर से बजौरा में भी एक नाका स्थापित किया गया है और रात में भी अनावश्यक रूप से आवाजाही को रोका जा रहा है.

पढ़ें: हमीरपुर में ड्रोन कैमरे से रखी जाएगी नजर, बस स्टैंड में हुआ ट्रायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.